शिवपुरी पुलिस की लंबित अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों पर बडी कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर द्वारा हत्या के मामले मे फरार 2000/- रुपये का इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की लंबित अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों पर बडी कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर द्वारा हत्या के मामले मे फरार 2000/- रुपये का इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /दिनांक 22.09.22 को  फरियादी द्वारा अपने भाई बृजेश केवट की आरोपीगण  मन्त ठाकुर, मोहित ठाकुर, कल्लू ठाकुर, गब्बर ठाकुर निवासीगण भगवंतपुरा के विरुद्ध जहर देकर हत्या करने की रिपोर्ट थाने पर की थी जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्र. 553/22 धारा 323,324,506,34,302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  दौराने विवेचना प्रकरण के आरोपी हेमन्त पुत्र हरिसिंह ठाकुर उम्र 28 साल, कल्लू उर्फ सामंत ठाकुर पुत्र भूरे सिंह ठाकुर उम्र 30 साल, मोहित ठाकुर पिता हरि सिंह ठाकुर उम्र 27 साल नि.गण भगवंतपुरा को गिरफ्तार किया गया है । प्रकरण में फरार आरोपी गब्बर पुत्र राय सिंह ठाकुर निवासी भगवंतपुरा थाना पिछोर घटना दिनांक से फरार था । जिस पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 2000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।

 विवेचना के दौरान दिनाँक 17.04.23 को थाना प्रभारी पिछोर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का फरार आरोपी गब्बर सिंह पुत्र राय सिंह ठाकुर निवासी भगवंतपुरा का नया चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक  रघुवंश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर श्री प्रशान्त शर्मा को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर व्दारा पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया ,  एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पिछोर के बल के साथ कार्यवाही करते हुए आऱोपी गब्बर सिंह पुत्र राय सिंह ठाकुर निवास भगवंतपुरा को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर , उप निरीक्षक बीएल दोहरे,उनि विनोद भार्गव , प्रआर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी ,प्रआऱ 95 हीरा सिंह ,आर. 590 बचान सिंह तोमर ,आर. 588 रूपेन्द्र यादव ,आर. 102 प्रदीप कौरव की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !