थाना खनियाधाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को 12 घण्टे के अन्दर किया बरामद
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह द्वारा नाबालिग बालिकाओ को शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था दिनांक 14.04.2023 फऱियादी गोबन पुत्र समरथ आदिवासी उम्र 45 साल निवासी ग्राम देवरी ने अपनी नाबालिक लड़की सनी आदिवासी उम्र 16 साल को कृष्णा आदिवासी निवासी आगरा उत्तर प्रदेश के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 204/2023 धारा 363 ताहि . का कायम कर विवेचना मे लिया गया घटना से तत्काल ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को अवगत कराया गया श्रीमान जी द्वारा तत्काल ही साइवर सैल टीम को अलर्ट किया साइवर सैल शिवपुरी की मदद से नावालिग बालिका को कुछ ही घण्टो मे झांसी पहुचने से पहले चलती बस मे से दस्तयाव कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही श्अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन मे निरीक्षक धनेद्र सिह भदौरिया , उनि अशोकबाबू शर्मा , आर. 1073 अनूप कुमार , मय आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।