जल संचय के लिए जन अभियान परिषद् द्वारा रामनगर में जल अमृत संजीवनी अभियान का शुभारंभ किया गया
शिवपुरी/ मप्र जन अभियान परिषद् द्वारा विकास खंड नरवर में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामनगर द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद् के नवाचार कार्यक्रम जल अमृत संजीवनी अभियान के अंतर्गत गांव में स्थित मढ़ई की पहाड़ी पर जल संचय करने के उद्देश्य से जन भागीदारी द्वारा कंटूर ट्रेंच खोदने का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश सिंह परिहार विकास खंड समन्वयक जन अभियान परिषद् ने बताया कि जल ही पंचतत्व में सर्वश्रेष्ठ है इसके बिना धरती पर जीवन सम्भव नहीं है इसलिए इस अभियान का शुभारंभ आज भारतीय नव वर्ष और विश्व जल दिवस के अवसर पर किया जा रहा है I यहां प्रतिदिन युवाओं द्वारा एक घण्टे श्रमदान करते हुए खंती खोदी जाएगी जिनमे बरसात के दिनों में विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बीज डाले जाएंगे ताकि पहाड़ी क्षेत्र की भूमि का क्षरण न हो और जमीन में पानी का संचय हो सके।
इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था ठाकुर सन्मान सिंह जन कल्याण समिति ख्यावदा के कार्यक्रम समन्वयक सेक्टर प्रभारी राजू परिहार ग्राम पंचायत रामनगर के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामनगर के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह महाविद्यालय प्रमुख धीरज हरनाम सिंह रावत, उपाध्यक्ष नवल सिंह रावत, विनोद पाल, आनंद कुशवाहा, रवि योगी, प्रशांत रावत, अमन रावत, अवधेश परिहार, राजबहादुर रावत , नारायण रावत, कमलेश परिहार एवं गांव के अन्य युवा साथी एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।