श्री भूपिंदर सिंह ने सीआरपीएफ के सीटीसी के आईजी का कार्यभार संभाला

 


श्री भूपिंदर सिंह ने सीआरपीएफ के सीटीसी के आईजी का कार्यभार संभाला 

ग्वालियर / पनिहार के समीप स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (सीटीसी) के पुलिस महानिरीक्षक सह प्राचार्य का कार्यभार सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी श्री भूपिंदर सिंह ने संभाल लिया है। 

मूलत: मुल्लापुर लुधियाना पंजाब के निवासी श्री सिंह वर्ष 1987 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे। अपने सेवाकाल के दौरान नक्सलवाद चरमपंथी क्षेत्रों के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों पंजाब, जम्मू-कश्मीर सहित देश के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े-बड़े ऑपरेशनों में भाग लिया है। संयुक्त राष्ट्र मिशन के अंतर्गत बोस्निया-हरजेगोविना में भी अपनी सेवाएँ देकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिये आंतरित सुरक्षा पदक, संयुक्त राष्ट्र सेवा पदक, सराहनीय सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। 


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !