थाना बम्हारी पुलिस द्वारा एक साल से फरार स्थाई वारंट रवि जाटव नि.नया अमोला जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवपुरी/ पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा सम्पूर्ण जिले में स्थाई, गिरफ्तारी, वारंटियो की तामीली हेतु निर्देशित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी सर के कुशल मार्गदर्शन में माननीय न्यायालय जिला शिवपुरी के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा जारी प्रकरण क्र.201/19 में 01 साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी रवि जाटव पुत्र पातीराम जाटव उम्र 24 साल नि.ग्राम नया अमोला थाना अमोला जिला शिवपुरी को सायबर सैल से उक्त वारंटी की मोबाइल लोकेशन प्राप्त कर, लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया गया बाद जिसे न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया । जहां से स्थाई वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी परि.उनि.धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि कमिलराम भगत, आर.382 श्याम शर्मा एवं आर.चा.327 जसवंत सिंह परिहार