सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़ा


कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर आमजन को परेसान करने वालों के विरुद्ध आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई 


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के व्दारा अवैध हथियार, अवैध शराब, जुआ/सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड द्वारा थाना पर अलग-अलग टीमें गठित की गई जो टीमों द्वारा मुखविरों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 30.03.25 एवं 31.03.25 को शहर के विभिन्न स्थानों पर आरोपीगण द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का नशा करते पाया जाने से आरोपीगण 1. जगभान उर्फ जगमोहन जाटव पुत्र गजाधर जाटव उम्र 53 साल निवसी सरस्वती विद्यापीठ स्कूल के पास फतेहपुर शिवपुरी 2 छत्रपाल उर्फ पोचा पुत्र स्व. हरीराम शाक्य उम्र 38 साल निवासी राम गोयल स्कूल के पीछे कमलागंज शिवपुरी, 3. प्रमोद जाटव पुत्र स्व. चिरोंजी जाटव उम्र 38 साल निवासी 27 न. कोठी लामाटी फतेहपुर शिवपुरी, 4. मुनेश कुमार रजक पुत्र सुरेश रजक उम्र 32 साल निवासी रामचरण रजक का मकान 28 न. कोठी के पास शिवपुरी, 5. राजेश चिढार पुत्र गजनलाल चिढार उम्र 40 साल निवासी फतेहपुर शिवपुरी 6. कौशल राय पुत्र रामस्वरुप राय उम्र 28 साल नि० शिवपुरी पब्लिक स्कूल के पास मास्टर कालोनी एवं 07. अनिल परिहार पुत्र लखन परिहार उम्र 21 साल नि० खैरोना थाना सिरसौद के विरूद्ध अपराध कमांक 246/25, 247/25, 248/25, 249/25, 250/25, 251/25 एवं 252/25, आवकारी एक्ट के पंजीवद्ध किये गये।

सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्रआर० 504 उदल सिंह, प्रआर0 592 जितेन्द्र करारे, प्रआर. 152 जयकिशन राणा, प्रआर0 649 प्रमोद वर्मा, प्रआर० 142 नरेश यादव, प्रआर. 15 रघुवीर पाल, एवं प्रआर0 562 जानकीलाल, की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !