थाना बामौरकलां पुलिस द्वारा अपह्रता नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया, नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने बाले आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
शिवपुरी / दिनांक 17/03/2025 को फरियादी ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र 15 साल 11 माह को अज्ञात व्यक्ति/संदेही विपिन लोधी नि0 विजरावन द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
दौराने विवेचना अपह्रता को 24 घण्टे के अंदर दस्तयाब किया गया । बाद दस्तयाबी अपह्रता द्वारा अपने कथन मेडीकल परीक्षण एवं माननीय न्यायालय में धारा 183 बीएनएसएस के कथनों में विपिन पुत्र नंदराम लोधी नि0 विजरावन द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाकर जबरन बलात्कार करना लेख कराया था जिस पर से प्रकरण में धारा 65(1), 87बीएनएस 5एल/6 पाक्सो एक्ट ईजाफा की गई ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था, उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बामौरकलां द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 19/03/2025 को आरोपी विपिन पुत्र नंदराम लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम विजरावन थाना बामौरकलां को विधिवत गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी विपिन लोधी को दिनांक 20/03/2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि0 अँशुल गुप्ता, सउनि0 दिनेश पाण्डेय, सउनि0 संदीप कुजूर, प्रआर0 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, आर0 90 परवेन्द्र रावत, आर0 687 शंकर भावर, आर0 94 पंकज साहू थाना बामौरकलां की सराहनीय भूमिका रही।