रात्रि गस्त अवैध गतिविधियों को रोकने एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
आज रात्रि मे एसडीओपी करैरा द्वारा रात्रि गस्त का निरीक्षण किया एवं थाना करैरा का औचक निरीक्षण किया
शिवपुरी / रात्री के समय पुलिस रात्रि गस्त मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक 20-21.03.2025 की रात्री मे एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के द्वारा रात्री गस्त मे लगे समस्त बल को चैक किया एवं मुस्तेदी के साथ गस्त करने हेतु निर्देशित किया । रात्री के समय मे ही एसडीओपी करैरा के द्वारा थाना करैरा पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया । एसडीओपी करैरा द्वारा थाना करेरा पर निम्न बिंदुओं को चेक किया गया
१- थाना पर प्र.आर रवि मांझी आर.मनीष, सन्तोष एवं सोनू श्रीवास्तव उपस्थित मिले, थाना परिसर का भ्रमण किया साफ-सफाई अच्छी पाई गई
२- थाना की हवालात चेक किया कोई आरोपी नहीं पाया गया न ही कोई व्यक्ति बेठा पाया गया
३- थाना के महत्वपूर्ण रजिस्टर अपराध, मर्ग, गुम इन्सान, मेडीकल, गुण्डा, निगरानी रजिस्टर चेक किए गए
४- थाना पर लम्बित अपराध, चालान ,मर्ग, गुम इन्सान के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए एवं लम्बित गिरफ्तारी- वारंट, स्थाई वारंट तामील कराने के निर्देश दिए गए
५- थाना के रात्रि गश्त अधिकारी सउनि पुष्पेन्द्र सिंह को ठीक ढंग से गस्त करने के निर्देश दिए गए
६- सीसीटीएनएस सिस्टम चेक किया गया सभी ऐप चेक किया जो सक्रिय पाये गए एवं निरीक्षण रिपोर्ट दर्ज करवाई गई