खनियाधाना पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


खनियाधाना पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 


 शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर के मार्गदर्शन में   फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  दिनांक 21.03.2025  के शाम को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि  माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 1411/23 के स्थाई वारंटी स्थाई वारंण्टी कृपान सिंह यादव पुत्र भैयालाल यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम खिरीया  थाना खनियाधाना मे घर पर आया हुआ है सूचना के आधार पर घर दविस दी गई तो  स्थाई वारंटी घर पर मिला वारंटी करीब तीन साल से फरार चल रहा था जिसे  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है । 

सहरायनीय कार्यवाहीः- निरी. सुरेश शर्मा , प्रआऱ.136  दुर्गाचरण शर्मा , प्रआर.489 जितेन्द्र रायपुरिया , आर.781 हेमसिहं गुर्जर , आर.1073 अनूप कुमार , आर.671 रवि बाथम , आर.820 अरविन्द्र सिहं कौरव  विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !