थाना पोहरी द्वारा लंबे समय से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी/ पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के निर्देशन में चलाये जा रहे फरार आरोपी के विरुद्ध अभियान में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान के नेतृत्व में लंबे समय से फरार आरोपी उदल पुत्र लड्डू बंजारा उम्र 28 साल निवासी ग्राम बडा पुल के सामने शिव कालोनी पोहरी को आज दिनांक 21.03.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । थाना पोहरी पर दिनांक 29.01.2025 को मुखविर की सूचना पर बछौरा मोड शिवपुरी रोड से एक व्यक्ति के कब्जे से 02 कट्टियां जिसमें 1. नीले रंग की कट्टी जिसमे 45 लीटर 2. सफेद रंग की कट्टी जिसमें 15 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त की गयी थी उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसके विरुद्ध अपराध क्र 25/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया । जिसे आज दिनांक 21.03.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, उनि चेतन शर्मा, प्र.आर. 630 राजीव छारी, आर 247 मुनेश धाकड, आर. 1048 कुलदीप शर्मा, आर 1098 सियाराम मीणा, आर 1134 अरविन्द्र, आर. 307 चंद्रभान रावत, आर. 1167 रामभरत मीणा, चा.आर. 213 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।