थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 15/2025 मे फरार आरोपी बल्ली बंजारा को गिरफ्तार किया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध शराव, बैचने रखने स्मैक, गांजा, जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने के शख्त निर्देश दिये है। अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी सुजीत भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना गोवर्धन द्वारा दिनांक 03.03.2025 को मुखविर सूचना पर से ग्राम ठेवला बल्ली बंजारे की टपिरया से आरोपी रामदयाल पुत्र अंगद आदिवासी उम्र 40 साल निवसी ग्राम ठेवला थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी के कब्जे से तीन नीले रंग की प्लास्टिक कैनों में 130 लीटर हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब जप्त की एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामदयाल आदिवासी से शराव के सबंध में पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि शराव बल्ली बंजारा निवासी ठेवला की है मैं तो रखवाली कर रहा था और बल्ली बंजारा पुलिस की गाडी को आता देख भाग गया है। थाना गोवर्धन में आरोपी बल्ली बंजारा एवं रामदयाल आदिवासी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 15/2025 धारा 34(2), 49 (क) आवकारी एक्ट का कायम किया गया था । आरोपी रामदयाल आदिवासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आज फरार आरोपी बल्ली पुत्र गज्जा बंजारा उम्र 45 साल निवासी ग्राम ठेवला थाना गोवर्धन को मुखबिर की सूचना से आरोपी के घर ग्राम ठेवला से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया एवं दिनांक 03.03.2025 को पुलिस की गाडी को आता देख कच्ची शराव को छोडकर भागना बताया जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा I
सराहनीय भूमिका--- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि रविन्द्र सिंह कुशवाह, प्रआर. 729 बीरेन्द्र सिंह, प्रआर. 703 रामहेत सिंह, प्रआर. 172 बीरेन्द्र राजपूत, आर. 1112 अजय रावत, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड, आर. 1052 राघवेन्द्र सिंह, आर. 1071 रविन्द्र वघेल, आर. 1078 अजीत जाट कोर्ट मुन्शी आर. 1095 अखलेश धाकड का सराहनीय योगदान रहा।