कोलारस पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही- जुआ खेलते 04 लोगों को पकडाकर 11हजार 300 रूपये नगदी एवं एक ताशपत्तों की गड्डी जप्त की गयी
शिवपुरी/ पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं अबैध मादक पदार्थ की रोकथाम करने गुण्डा एवं अपराधियों की धर पकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.03.2025 को दौराने ईलाका भ्रमण मुखबिर की सूचना पर से पीताम्बरा ढाबा के सामने खंडहर मे बने मकान में कुछ लोग घेरा बनाकर ताशपत्तों पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें समक्ष पंचान एवं फोर्स के घेराबंदी कर पकडा गया जिनका नाम पता पूछा तो आरोपीगणों ने अपने नाम 01.मकरध्वज पिता तारबाबू विश्वकर्मा उम्र-40 वर्ष निवासी-मानीपुरा कोलारस 02.शिवराज पिता विष्णू जोशी उम्र-55 वर्ष निवासी-मानीपुर 03.नवल पिता विजय यादव उम्र-44 वर्ष निवासी-मानीपुरा 04.रवि पिता झिकुरिया शाक्य उम्र-30 वर्ष निवासी-मानीपुरा का होना बताये । उक्त आरोपीगणों के कब्जे से 11.300 रूपये नगदी एवं एक ताश की गड्डी मौके पर विधिवत जप्त की गयी । वापसी पर थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 89/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
सम्पूगर्ण कार्यवाही में निरी. रवि चौहान थाना प्रभारी थाना-कोलारस एवं प्र.आर. विपिन भदौरिया प्र.आर. मुकेश इंदौरिया प्र.आर. डैनी कुमार प्र.आर. दिलीप सिंह राजावत आर. राहुल परिहार आर. देशराज सिंह राठौर आर. ओम सिंह आर. चालक बलराम आर. नाहर सिंह की विशेष भूमिका रही है ।