पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में "किशोर न्याय अधिनियम" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में किया गया
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारी हेतु किशोर न्याय अधिनियम की प्रमुख धाराओं के बारे में जानकारी देने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में किया गया, उक्त कार्यक्रम में विशेष लोक अभियोजन सुनील मणि त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किशोर न्याय अधिनियम (बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम) की कुछ प्रमुख धाराओं पर चर्चा की। विशेष लोक अभियोजन सुनील मणि त्रिपाठी जी द्वारा बालकों की पहचान प्रकटन का प्रतिषेध की धारा 74 पर भी विस्तार से चर्चा की ।
उक्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अनिल कबरेती, महिला थाना प्रभारी सोनम रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, महिला थाना, अजाक थाना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।