पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार


थाना छर्च पुलिस की सराहनीय कार्यवाही,धारा 103 (1) BNS हत्या के प्रकरण मे आरोंपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर  जेल भेजा।


शिवपुरी / दिनांक 07.02.25 को फरियादी हीरालाल पुत्र कमरलाल आदिवासी उम्र 26 साल नि० अगराडांडा की रिपोर्ट पर से अप०क० 06/25 धारा 115(2), 296,351(2) Β.Ν.S कायम कर बिवेचना में लिया गया, मजरूब कमरलाल को मेडीकल परीक्षण एवं एक्सरे हेतु पीएचसी छर्च एवं जिला चिकित्सालय शिवपुरी भेजा गया दौराने इलाज मजरूब कमरलाल आदिवासी की दिनांक 12.02.25 को म्रत्यु हो जाने से दिनांक 13.02.25 को पीएम कराया गया, बाद प्रकरण में धारा 103 (1) वीएनएस इजाफा की गई, दिनांक 14.02.25 को आरोपी को 24 घण्टे की भीतर गिर० कर जेआर हेतु मान० जेएमएफसी न्यायालय पोहरी भेजा गया जहां से आरोपी का जेल बारंट तैयार होने से आरोपी को उपजेल पोहरी दाखिल किया गया!

सराहनीय भूमिकाः उक्त आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी छर्च विनय शर्मा, सउनि अनिल शर्मा प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सोनी, वृजराज रावत, रफीक खान, सुनील विमल, आरक्षक रमाकांत पाराशर शैलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !