रक्षित निरीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर के कोचिंग संस्थानो एवं पार्कों का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को सतर्क रहने एवं पुलिस सहायता की आवश्यकता होने पर निःसंकोच पुलिस को कॉल करने की समझाइस दी
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज शाम को रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती मय बल के तथा निर्भया मोबाइल के साथ शहर में संचालित हो रही विभिन्न कोचिंग संस्थानों( कॉन्सेप्ट स्टेनो क्लासेस,क्लासिक कंप्यूटर क्लासेस एवं कॉचिंग सेंटर, माँ शारदा लाइब्रेरी, नाइस कॉचिंग न्यू सिफीनेट प्राइवेट आईटीआई कोचिंग, कृष्णा करियर कोचिंग, तक्षशिला इंस्टीट्यूट , गैलेक्सी कोचिंग, लक्ष्य लाइब्रेरी, न्यू एरा क्लासेस इंग्लिश स्टेनो) को चेक किया गया एवं कोचिंग संस्थानों के बाहर खड़े हुए छात्र-छात्राओं को समझाइए दी गई एवं उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 7049101055 दिया गया जिससे यदि उनका कोई परेशानी आती है तो वह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे और तत्काल निर्भया मोबाइल व पुलिस पेट्रोलिंग उनके पास पहुंचेगी।