कोतवाली पुलिस द्वारा नावालिग लडकी से छेडखानी करने वाले आरोपी को गिर. कर असामाजिक तत्वों को चेताया
शिवपुरी / दिनांक 10.02.25 को विवेकानंद कालोनी शिवपुरी में एक व्यक्ति एक नावालिग बालिका के साथ छेडखानी कर भाग गया। फरियादिया द्वारा थाने पर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर से अपराध क्रमांक 92/25 धारा 75 बीएनएस एवं 9 (m) / 10 एक्ट कायम किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा आरोपीगणों को गिर. करने हेतु आदेशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक संजय मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा आरोपी की सीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये वायरल वीडियों की जांच कर एवं शहर के सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालते हुये एवं मुखविर तंत्र के आधार पर दिनांक 11.02.25 को आरोपी दिलशाद उर्फ राजा पुत्र बाबू खांन उम्र 24 साल निवासी हाउसिंग वोर्ड कालोनी के सामने शंकरपुर झींगुरा शिवपुरी को बांकडे वाला रोड नाले के पास शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, थाना प्रभारी फिजीकल टीआई नवीन यादव मय थाना बल के, उनि. सुमित शर्मा, उनि. रामेन्द्र सिंह चौहान, उनि प्रियंका पाराशर, उनि. आदित्य सिंह राजावत, प्रआर. 15 रघुवीर पाल, प्रआर. 341 अंजीत तिवारी, प्रआर. 686 मनीष पचौरी, आर. 631 अजय यादव, आर. 248 भोला राजावत, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 528 महेन्द्र सिंह तोमर, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 161 सोमवीर की विशेष भूमिका रही।