थाना पिछोर पुलिस की कार्यवाही, चोरी करने की नियत से घर में घुसे आरोपी को चार घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया
शिवपुरी / थाना पिछोर पर आज दिनाँक 17.02.25 फरियादी जितेन्द्र पाराशर पुत्र मुन्ना लाल पराशर उम्र 33 साल निवासी रही हाल निवास बीजासेन रोड पिछोर ने रिपोर्ट किया कि मैं बीजासेन रोड पर धर्मेन्द्र पुरोहित (शीटू) के मकान में किराये से रहता हूँ, दिनाक 17.02.25 के रात्रि के 01.35 बजे की बात है मे अपने कमरे मे सो रहा था मेरे बगल वाले कमरे में खटपट की आवाज आई तो मैं जाग गया मैंने बगल वाले कमरे की लाईट जलाई व देखा कि दो आदमी मेरे कमरे में रखी मोटरसाईकिल का हैण्डल लोक तोड़कर मोटरसाईकिल चोरी करने के लिये निकाल रहे थे, जिनमें से मैंने एक व्यक्ति को पहचान लिया वह संकट मोचन कालोनी का शानू खान था, मैं चिल्लाया तो पड़ोस में रहने वाले विकास रजक व संदीप पाराशर अआ गये जिन्हे आता देखकर दोनों लोग मोटरसाईकिल को छोड़कर वहां से भाग गये, मैंने देखा कि मेरे कमरे के बाहर का ताला वहीं पर टूटा पड़ा है, रिपोर्ट पर से अप.क्र. 94/25 धारा 332(4)62,3 (5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में दौराने विवेचना घटना स्थल से आलाजरर लोहे की सब्बलिया एवं ताला जप्त किये गये एवं मुखबिर तंत्र सक्रीय कर तुरन्त कार्यवाही की गयी आरोपी शानू खान को घर से गिरफ्तार किया गया है एवं पूछताछ की गयी आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया एवं बताया कि वह मोटर साइकिल की चोरी करने की नियत से घर के अन्दर रात के समय ताला तोडकर अन्दर घुसा था लेकिन घर वाले जाग गये मै अपनी लोहे की सब्बलिया एवं ताला छोडकर भाग गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि कमल सिह बंजारा, आर. 362 जितेन्द गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।