टीआई रवि चौहान ने संभाला कोलारस थाने का पदभार पहले ही दिन थाना प्रभारी के सामने आया बड़ा मामला
शरारती तत्वों पर पुलिस प्राथमिकी के लिए पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं सामाजिक माहौल बिगाड़ने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही
शिवपुरी / कोलारस/अंकेश कुशवाह//कोलारस में इन दिनों रील और इंस्ट्राग्राम पर वीडियो डालने की लत युवाओं को महंगी पड़ने वाली है थाना प्रभारी रवि चौहान ने साफ शब्दों में कह दिया कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का गलत उपयोग करता पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
सोशल मीडिया पर लोअर कास्ट के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले और मानीपुरा को रेड लाइट घोषित करने की बात करने वाले तीन युवकों पर भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष ने पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने की थाना प्रभारी से अपील की। जिस पर से अनुज भदौरिया,राज धाकड़ और आदित्य यादव पर वीरू जाटव के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए धारा 352,353 के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उक्त तीनों शरारती तत्वों की तलाश जारी कर दी।
इनका कहना है
तीन उपद्रवी अपनी पल्सर पर बैठकर मानीपूरा से निकलते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी का उपयोग कर रहे थे हमने थाने में पहुंचकर इनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई है। ताकि आगे इस प्रकार की स्थिति निर्मित न हो
बीरू जाटव भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष
इनका कहना है
लॉ एंड ऑर्डर को किसी भी कीमत पर नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। हमने तीनों युवकों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है सभी सोशल मीडिया का उचित उपयोग करे।
रवि चौहान थाना प्रभारी कोलारस