नाबालिक को इंदौर से किया दस्तयाब


थाना इन्दार पुलिस  ने धारा 137 (2) बीएनएस के मामले मे मुस्कान ओपरेशन के तहत सक्रियता से कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को इंदौर से दस्तयाब किया


शिवपुरी / दिनांक 11.02.25 को फरियादी  निवासी खतौरा ने अपनी नाबालिक पोती दिनांक 11.02.25 को घर से बिना बतायें कहीं चले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 19/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण मे  पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं  एसडीओपी  कोलारस  विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे मुस्कान ओपरेशन के तहत इन्दार पुलिस द्वारा सक्रियता से त्वरित कार्यवाही करते हुये अपहर्ता की तलाश की गई एवं मुखबिर सूचना पर इन्दौर से अपहर्ता को पुलिस द्वारा इंदौर से विधिवत दस्तयाब किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी इन्दार उ.नि. दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बजरंग सिहं जादौन, सउनि जयनारयण, प्रआर. 516 वहीद खां, प्रआर. 1017 रवि कन्नोजी, प्रआर. 456 हरीसिहं, आर. 199 आलोक सिंह, आर. 1041 रिंकू माहौर, महिला आरक्षक 697 कीर्ति शर्मा थाना देहात की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !