थाना करैरा पुलिस द्वारा चोरी गई 01 मोटर सायकिले बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / दिनांक 16.02.2025 को फरियादी शिशुपाल पुत्र राकेश नामदेव उम्र 28 साल निवासी गणेशपुरा थाना कोतवाली जिला मुरैना पर उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट की दिनांक 12.02.2025 को अपनी अपाचे मोटर सायकिल एमपी 06 एमएन 0849 से ग्राम करोठा मे शादी के लिए आये थे अपने रिश्तेदार दिलीप के बगल मे संदीप पाल के यहाँ मकान के अंदर रख दी थी अगले दिन करीबन 10 बजे मकान पर जाकर देखा तो मोटर सायकिल नही मिली थाना करैरा मे अपराध क्रमांक 137/25 धारा 331(4),305 बीएनएस कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों को जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.02.2025 को अपराध विवेचना के दौरान थाना करैरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चंदू उर्फ आमिर खान पुत्र जमील खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम सिरसौद थाना हस्थनापुर जिला ग्वालियर के द्वारा मोटर सायकिल चोरी की है। जिस पर कार्यवाही करते हुए चंदू उर्फ आमिर खान को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल एमपी 06 एमएन 0849 कीमती 90 हजार रूपये की बरामद की गई।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरी० विनोद सिंह छावई, सउनि बृजराज सिंह, प्रआर 391 मोहन बघेल, आर 555 हिम्मत सिहं, आर मुकेश ।