चर्चा में रही तीन पुलिस थानो की गंभीर घटनाएं,जल्द पकडे जाऐगे अपराधी
विनोद विकट शिवपुरी। हाल के दिनो में जिले के तीन पुलिस थानो में ऐसी गंभीर घटनाए घटित हुई जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई इन घटनाओ में प्रमुख रुप से सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की वह घटना शामिल है जिसमें एक चाचा के साथ मोटर साईकिल पर अपने घर जा रही नाबालिक छात्रा को शहर के चार मनचले युवको ने गंदे कमेंट के साथ छेडख़ानी कर दी। इस घटना में पुलिस ने तीन युवको को बहुत जल्द पकड लिया जबकि इस घटना का एक और आरोपी युवक अभी भी पुलिस की पकड में नही आया है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि हम जल्द ही आरोपी युवक को पकड लेगे।
दूसरा मामला कोलारस पुलिस थाने का है जिसमें तीन युवको ने कोलारस के मानीपुरा क्षेत्र में रहने वाली छात्राओ को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर गंदे कमेंट के साथ आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग किया था। इस घटना कि शिकायत मानीपुरा क्षेंत्र के रहने वाले लोगो ने पुलिस से की जिसमें पुलिस ने तत्काल ही संबंधित नाबालिक लडको के खिलाफ पुलिस कायमी कर ली। इस मामले में पुलिस ने नाबालिक अनुज भदौरिया के पिता देवेन्द्र भदौरिया को पकड कर जेल भेज दिया क्योकि अनुज ने अपने पिता के मोबाईल से आपत्ति जनक वीडियो अपलोड किया था। इस घटना में कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया है कि एक वीडियो नाबालिक अनुज ने पिता के मोबाईल से अपलोड कर दिया था जिससे माहौल खराब हो रहा था।
तीसरा मामला जिले के सीहोर पुलिस थाना क्षेत्र का है जिसमें एक युवक मनीष पचौरी को रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह, सतीश कुशवाह आदि ने बंधक बना कर उसके साथ मारपीट कर दी जिस पर पुलिस ने तीनो कुशवाह आरोपियो पर पुलिस कायमी की है। सीहोर थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने बताया है कि अभी आरोपियो की गिरफतारी नही हुई है हम जल्द ही आरोपियो को कपड लेगें।