दो थाना प्रभारी को लाइन की सजा दो को एसपी का अभय दान
विनोद विकट /शिवपुरी /पुलिस के खिलाफ जनता ने सड़क पर जाम पर जाम लगाए है पिछले दिनो में कई बार देखने को मिला है कि जिले की आक्रोशित जनता ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सड़क पर जाम पर जाम लगाए है जाम की शुरु आत सुरवाया थाने की घटना को लेकर हुई। इस पुलिस थाने पर एक घटना में सड़क से निकल रहे बाइक सवारो को पुलिस ने अचानक से बेरीकेड्स लगाकर रोकने का प्रयास किया तभी बाइक सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां कोतवाली पुलिस ने घायलो के परिजनो पर रात में लाठी चार्ज कर दिया था इसके साथ ही इस घटना में इलाज के बाद एक युवक की मौत हो गई जिसको लेकर शिवपुरी पोहरी चौराहे पर युवक के परिजनो ने बडी संख्या में मौजूद होकर जाम लगा दिया था इस घटना में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह विधायक देवेन्द्र जैन मौके पर आए और परिजनो की मांग का समर्थन किया इस घटना में एसपी राठौड़ कलेक्टर चौधरी भी मौके पर आए और कोतवाली टीआई रोहित दुवे को लाइन भेज दिया और कोतवाली की कमान
लाइन से कृपाल सिंह राठौड़ को सौप दी दूसरा जाम सिंधिया के काफिले के सामने कोलारस रोड पर लगाया गया था तीसरा जाम अमोला थाना प्रभारी राज कुमार सिंह चाहर के खिलाफ हाइवे पर लगाया गया था चौथा जाम पिछोर पुलिस थाने के थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई के खिलाफ थाने के सामने लगाया था इसके बाद एक जाम दिनारा पुलिस थाने के थाना प्रभारी विनोद भार्गव के खिलाफ थाने के सामने लगाया गया था। इन घटनाओं की खास बात यह है कि एसपी ने कोलारस से अजय जाट को लाइन भेज दिया इसी के साथ दिनारा से विनोद भार्गव को लाइन भेज दिया जबकि अमोला थाना प्रभारी राज कुमार चाहर और पिछोर के थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई को अभयदान दे दिया।