थाना छर्च पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, धारा 69, 351(3) वीएनएस मे वलात्कार के प्रकरण मे आरोपी को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जैल भेजा
शिवपुरी / दिनांक 09.02.25 को फरियादिया निवासी ग्राम छर्च थाना छर्च तहसील पोहरी जिला शिवपुरी की रिपोर्ट पर से आरोपी मुकेश कुशवाह नि० छर्च द्वारा शादी का झाँसा देकर वहला फुसलाकर भगाकर ले जाना एवं भोटूपुरा के जंगल मे गलत काम (वलात्कार) करने की रिपोर्ट पर से आरोपी मुकेश पुत्र रामजीलाल कुशवाह उम्र 33 साल नि० छर्च के खिलाफ अपराध क्रमांक 08/25 धारा 69, 351 (3) वीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया, दौराने विवेचना आरोपी मुकेश पुत्र रामजीलाल कुशवाह उम्र 33 साल नि० छर्च को दिनांक 12.02.25 को गिरफ्तार कर जेआर हैतु माननीय जेएमएफसी न्यायालय पोहरी भेजा गया जहाँ से आरोपी का जेल वारंट तैयार होने से आरोपी को उपजैल पोहरी दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिकाः उक्त आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी छर्च विनय शर्मा, सउनि अनिल शर्मा प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सोनी, आरक्षक रमाकांत पाराशर, वृजराज रावत, उमाशंकर रावत, रामअवतार रावत, नवनीत जाट, रफीक खान, सुनील विमल, शैलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।