थाना देहात शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर भ्रमण कर खुले मे शराब पीने व दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालो पर की गई कार्यवाही
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ साहब के द्वारा आवारा तत्वो व खुले मे शराब पीने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया है कि शहर के चौराहो, शराब के ठेको एवं कालोनियो के पार्को मे खुले मे बैठकर शराब पीने से आम जन को समस्या होती है।
निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले साहब एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी साहब के मार्गदर्शन मे थाना देहात पुलिस के द्वारा शायकाल कस्बे मे भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान आवारा किस्म के संदिग्ध लडको जो दो पहिया वाहनो पर तीन सवारी लेकर घूम रहे थे, उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के धारा ते तहत 04 चालान किये गये।
जिसका समन शुल्क 1800 रूपये वसूल किया गया एवं राजपुरा रोड पर खुले मे शराब पीने वाले एक व्यक्ति पर अपराध क्र. 49/25 धारा 36बी आबकारी एक्ट के तहत कायम कर कार्यवाही की गई। एवं थाना क्षेत्र के सभी होटल ढावा चैक किये गये व संचालको को समक्षाइस दी गई कि आप लोगो के द्वारा खुले मे शराब नही पिलायी जावे। साथ ही शराब ठेको के बाहर भी भ्रमण किया गया शराब ठेके के मैनेजरो को मौखिक हिदयत दी गई कि आपके ठेको के आसपास बैठकर कोई भी शराब का सेवन नहीं करेगा।