पुलिस की कार्यवाहियो से जिले के अपराधियो के उढे होश,फिर भी पुलिस पर सवालिया निशान...?
पुलिसनामा / विनोद विकट
शिवपुरी। जिले में कानून व्यवस्था कायम है बावजूद इसके पुलिस पर सवालिया निशान लगे हुए है।
पिछले दो महिनो में पुलिस ने विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियां की है जिनमें लूट,डकैती,दुष्कर्म,इनामी फरार बदमाश,हत्या,हत्या का प्रयास,
नाबालिक बालिकाओ की बरामदगी चोरी,ऑनलाइन सट्टा,जहरीली शराब,देशी शराब,मादक पदार्थ स्मैक,गांजा आदि शामिल है। जिले में वर्तमान में एसपी के पद पर अमन सिंह राठौड़,अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक के पद पर संजीव मुले,एसडीओपी शिवपुरी के पद पर संजय चतुर्वेदी,पोहरी एसडीओपी के पद पर सुजीत सिंह भदौरिया,कोलारस एसडीओपी के पद पर विजय यादव,पिछोर एसडीओपी के पद पर प्रशांत शर्मा,करैरा एसडीओपी के
पद पर शिवनारायण मुकाती पदस्थ है उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह में जिले की कानून व्यवस्था पर नजर डाले तो कई ऐसी बडी बारदाते घटित हुई जिन से पुलिस भी काफी परेशानी में आ गई
लेकिन पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियो की गुडविल से बारदातो पर सफलता हासिल हुई और कानून व्यवस्था में काफी हद तक सुधार भी हुआ दिसम्बर 2024 से 14 फरवरी 2025 तक पुलिस के कार्य पर नजर डाले तो उनमें कई बडी बडी घटनाए शामिल है। यहा पर बता दे कि पुलिस प्रशासन ने सोशल
मीडिया पर एक न्यूज गु्रफ बना रखा है जिसमें प्रतिदिन पुलिस की कार्यवाहियां के समाचार देखने को मिलते है। 21 दिस्म्बर को एक समाचार में बताया है कि बैराड थाना पुलिस ने रात्रि के समय दो महिलाओ की उस समय मदद की जब उन्हे रात में अपने घर जाने के लिए साधन नही मिल रहा था तब बैराड पुलिस ने डायल 100 की मदद से उन्हे घर पहुंचाया। 22 दिसम्बर को कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे पर कार्यवाही की जिसमे नीरज गुप्ता निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी के घर से 6 आरोपियो को कपडा था यह कार्यवाही थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड ने की। 23 दिसम्बर को खनियाधाना पुलिस ने 45 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया यह कार्यवाही थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने की। 24 दिसम्बर को अमोला थाना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की जिसमें 22 पेटी देशी प्लेन मदरा एंव वाहन जप्त किया यह कार्यवाही थाना प्रभारी राज कुमार सिंह चाहर के द्धारा की गई। 27 दिसम्बर को करैरा थाना पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराध में कार्यवाही की जिसमें एक आरोपी से 70 हजार रुपये बरामद किए यह कार्यवाही थाना प्रभारी विनोद छावई के द्धारा की गई। 27 दिसम्बर को कोतवाली पुलिस ने लाल मुरम के अवैध उत्खनन के आरोपी गजराज रावत निवासी ग्राम सतेरिया को गिरफतार किया इस आरोपी ने पत्रकार पर हमला किया था यह कार्यवाही थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड ने की। 29 दिसम्बर को करैरा थाना पुलिस ने चोरी गई मूंगफली की 55 बोरिया बरामद की और दो आरोपियो को पकडा यह कार्यवाही थाना प्रभारी विनोद छावई ने की। 30 दिसम्बर को सुभाषपुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की जिसमें पुलिस ने टवेरा कार से अवैध शराब व 315 बोर का देशी कट्टा व तीन जिंदा राउड के साथ चार आरोपियो को पकडा यह कार्यवाही थाना प्रभारी राजीव दुवे ने की। 1 जनवरी को सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी 14 मोटर साइकिलो के साथ दो आरोपियो को पकडा यह कार्यवाही थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने की। 3 जनवरी को करैरा थाना पुलिस ने 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को पकडा यह कार्यवाही थाना प्रभारी विनोद छावई ने की। 3 जनवरी को सुभाषपुरा थाना पुलिस ने डायल 100 की मदद से एक परिवार को ग्वलियर जाने में मदद की। 4 जनवरी को करैरा थाना पुलिस ने चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ एक आरोपी को कपडा था। 4 जनवरी को करैरा थाना पुलिस ने 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की। 5 जनवरी को बैराड थाना पुलिस ने जहरीले पदार्थ थाने वाले एक व्यक्ति को अस्पताल पहुचाया। 6 जनवरी को इंदार थाना पुलिस ने 315 बोर देशी कट्टा व एक जिन्दा राउड के साथ गोपाल लोधी को कपडा यह कार्यवाही थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया के की । 7 जनवरी को देहात थाना पुलिस ने घर से गायव हुए 12 वर्षिय बालक को बरामद किया। 10 जनवरी को गोवर्धन थाना पुलिस ने पांच पांच हजार के हत्या के प्रयास के तीन आरोपियो को 315 बोर की बंदूक व एक बुलोरो कार के साथ पकडा यह कार्यवाही थाना प्रभारी रविन्द्र कुशवाह ने की। 12 जनवरी को पिछोर थाना पुलिस ने 64 पेटी देशी शराब के साथ चार आरोपियो को कपडा इसके साथ ही पिछोर पुलिस ने बुलोरो कार से 13 पेटी अग्रेजी शराब कीमत 540000 रुपये के साथ एक आरोपी को पकडा, यह कार्यवाही थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने की। 12 जनवरी को देहात थाना पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक कीमत 2 लाख रुपये के साथ नन्दू उर्फ नव्वू कुशवाह को कपडा, यह कार्यवाही थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने की। 13 जनवरी को अमोला थाना पुलिस ने 8 साल के मासूम बालक को अपने परिजनो से मिलाया। 14 जनवरी को कोतवाली पुलिस ने 19 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को कपडा इसके साथ ही कोतवाली पुलिस ने जहरीली शराब बेचने वाले चार आरोपियो से 17 लीटर कच्ची शराब जप्त की यह कार्यवाही थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड ने की। 14 जनवरी को सीहोर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में 6 आरोपियो को पकडा यह कार्यवाही थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह यादव ने की। 14 जनवरी को बैराड थाना पुलिस ने एक गुमसुदा बालक को बरामद किया। 15 जनवरी को देहात थाना पुलिस ने 74 ग्राम स्मैक कीमत 15 लाख रुपये के साथ कुल्दीप उर्फ संदीप उपाध्याय को पकडा। 16 जनवरी को खनियाधाना पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ जयपाल को पकडा। 16 जनवरी को सीहोर थाना पुलिस ने 10-10 हजार रुपये के ईनामी हरेन्द्र और सतेन्द्र को पकडा। 16 जनवरी को बामोर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में एक आरोपी को कपडा। 17 जनवरी को पुलिस की सायवर शाखा ने 5.50 लाख रुपये फ्रोड होने से बचाया। 17 जनवरी को सतनवाडा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी प्रावीण को कपडा। 19 जरवरी को करैरा थाना पुलिस ने 5 हजार के फरार अरोपी को कपडा। 20 जनवरी को तेदुआ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में कन्हैया यादव को पकडा। 20 जनवरी को कोलारस थाना पुलिस ने 40 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पकडा। 24 जनवरी को देहात थाना पुलिस ने दो नाबालिक बच्चो को बरामद किया। 25 जनवरी को बामौरकला थाना पुलिस ने नाबालिक बालिका को बरामद किया। 25 जनवरी को फिजिकल थाना पुलिस ने 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की। 28 जनवरी को भौती थाना पुलिस ने चोरी के अरोपी नितेश एवं प्रदीप को पकडा इसके साथ ही भौती पुलिस ने 25 बोरी मंूगफली की चोरी का खुलासा किया। यह कार्यवाही थाना प्रभारी अनिल भारद्धाज ने की। 28 जनवरी को करैरा थाना पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक पकडी। 28 जनवरी को पिछोर थाना पुलिस ने 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड एवं एक मोटर साइकिल सहित आरोपी कृष्णपाल को कपडा। 28 जनवरी को पुलिस ने अवैध शराब और आरोपियो को कई जगह से कपडा। अवैध शराब खनियाधाना पुलिस ने कंजर डेरा ग्राम मुहारीकला 205 लीटर,मायापुर थाना पुलिस ने 6 ड्रिम, करैरा थाना पुलिस ने 300 लीटर, पोहरी थाना पुलिस ने 65 लीटर रन्नोद थाना पुलिस ने 60 लीटर, देहात थाना पुलिस ने 8 ड्रिम, तेदुआ थाना पुलिस ने 9 लीटर, सिरसोद थाना पुलिस ने 40 लीटर, पिछोर थाना पुलिस ने 15 लीटर, सीहोर थाना पुलिस ने 30 क्वाटर देशी शराब पकडी। 29 जनवरी को करैरा थाना पुलिस ने चोरी की 10 मोटर साईकिल सहित तीन आरोपी कपडे। 29 जनवरी को बैराड थाना पुलिस ने 94 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब पकडी। 29 जनवरी को सुभाषपुरा पुलिस ने हाईवे पर हुई लूट के पांच आरोपी कपडे यह कार्यवाही थाना प्रभारी राजीव दुवे ने की। 30 जनवरी को सिरसौद थाना पुलिस ने किसान के अपहारण की घटना को ट्रेस किया। 31 जनवरी को एसपी ने कई लाइसेंश निरस्त किए। 1 फरवरी को बदरवास पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास में रुप सिंह को कपडा। 1 फरवरी को फिजिकल पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को कपडा। यह कार्यवाही थाना प्रभारी नवीन यादव ने की। 5 फरवरी को पोहरी थाना पुलिस ने 90 लीटर देशी मदरा एवं 20 लीटर जहरीली शराब पकडी। 6 फरवरी को करैरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार 10 हजार के ईलामी आरोपी को कपडा। 6 फरवरी को तेदुआ थाना पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब के साथ अनार सिंह को कपडा। 6 फरवरी को सुभाषपुरा थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी अजय को कपडा। 6 फरवरी को मगरोनी पुलिस ने एटीएम तोडने वाले आरोपी को पकडा। 7 फरवरी को पिछोर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार 10 हजार के ईनामी आरोपी को कपडा। 9 फरवरी को पोहरी थाना पुलिस ने 42 भैसो से भरे आईसर वाहन को पकडा। 10 फरवरी को करैरा थाना पुलिस ने 83 किलो गांजा एवं एक आरोपी को कपडा। 10 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने नाबालिक युवती से छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपियो को कपडा। 10 फरवरी को करैरा थाना पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी नवल कुशवाह को कपडा। 12 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने 7 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी को पकडा। 12 फरवरी को यातायात पुलिस ने सड़को पर स्टंट करने वाले वाहनो के मालिको पर 32 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया। 12 फरवरी को खनियाधाना पुलिस ने भोले भाले आदिवासियो को फंसाकर ग्लू से नकली थम्ब बनाकर पैसे निकालने वाले गिरोह का फर्दाफास किया। 13 फरवरी को पिछोर थाना पुलिस ने 6 क्विटंल गांजा पकडा। 14 फरवरी को फिजिकल थाना पुलिस ने स्कूल संचालक के घर हुई चोरी का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने चोरी के 11 आरोपियो में से 5 को कपड लिया है।