थाना सीहोर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो मे युवक की पिटाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
शिवपुरी / दिनांक 16.02.25 को एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। उक्त वायरल वीडियो की जांच मे फरियादी मनीष पचौरी को थाने पर बुलाकर तीन आरोपीगणो के खिलाफ एफआईआर पंजीबद्ध की गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अति. पु.अधी. संजीव मुले, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 17.02.25 को घटना के दो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
सराहनीय भूमिका – उनि राघवेन्द्र सिह यादव थाना प्रभारी सीहोर, प्रआर 821 बेताल सिह, आर 36 धर्मेन्द्र शर्मा, आर 1105 ब्रजबिहारी जाट, आर 1055 शिवराज यादव, आर. 727 अरूण, कुशवाह की मुख्य सराहनीय भूमिका रही।