फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार


थाना सतनवाङा पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड, द्वारा स्थाई वारंटियो की धरकपड हेतु निर्देश दिए हैं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 20.02.2025 को उनि. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाङा को जरिये मुखविर सूचना मिली कि थाना सतनवाङा का स्थाई वारण्टी जगदीश यादव पुत्र पंचम सिंह यादव निवासी ग्राम महेन्द्रपुरा में अपने घर पर आया हुआ है। मुखबिर की सूचना से सभी स्टाफ को अवगत कराकर ग्राम महेन्द्र पुरा थाना सतनवाडा के स्थाई वारण्टी के घर पर पहुंचे तो एक व्यक्ति घर के बाहर खडा दिखा जिससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जगदीश यादव पुत्र पंचम सिंह यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम महेन्द्रपुरा थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी का होना बताया। उक्त व्यक्ति माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक- 271/2024 का स्थाई वारण्टी होने से विधिवत गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय योगदान-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. सुनील सिंह राजपूत, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.695 निरंजन सिंह गुर्जर, आर.674 रामनिवास गुर्जर, आर. 1138 राहुल बघेल का सराहनीय योगदान रहा है।

सहयोगी जनता – सक्रिय पुलिस – सुरक्षित समाज

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !