पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संज्ञान ले

 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संज्ञान ले 

शिवपुरी जिले भर मे मजनू ऑपरेशन चलाने की दरकार 

महिला और बच्चियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी तहसीलो मे पुलिस चलाये सघन सड़क छाप मजनू अभियान

तहसीलो के कोंचिंग संस्थानो, स्कूलों, कॉलेजो, गलियों चौराहो पर मजनूओ का रहता है जमाबड़ा

।।संजीव पुरोहित।।


शिवपुरी।प्रदेश मे महिलाओ की सुरक्षा को लेकर तरह तरह की योजनाये संचालित की जा रही है जिससे की महिलाये आत्म निर्भर बनकर अपने पैरो पर खड़ी हो सके लेकिन अबशोश बहुत सी योजनाये सिर्फ दस्ताबेजो मे दम तोड़ती नजर आती है जिसके परिणाम स्वरूप हर दिन महिला अपराधो मे बढ़ोत्तरी भी होती दिखाई दे रही है लेकिन अगर महिला अपराधो पर जमीनी स्तर पर लगाम लगानी है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की रहती है अगर पुलिस को बेरोकटोक होकर फ्री हेंड छोड़ दिया जाए तो महिला और बच्चियों को छेड़ने वाले सड़क छाप मजनू अपनी हरकते छोड़ देंगे और महिलाये और बच्चियां बेखौफ होकर अपनी मंजिल पा सकेंगी।

पुलिस को निम्न बिन्दुओ पर अब्स्य गौर करना होगा जिससे कुछ हद तक महिला अपराधो पर लग सकती है लगाम

1- तहसील मुख्यालय स्तर पर जितने कोंचिंग संस्थान संचालित है उन पर सुबह के समय जब बच्चियां आती जाती है तो एक पॉइंट बनाकर निगरानी रखी जाए।

2- कोचिंग संस्थानो और स्कूलों की छुट्टी के समय और स्कूल के शुरुआत समय एक पॉइंट अब्स्य लगाए।

3-स्कूली बच्चियों के कोंचिंग आते जाते समय रास्ते पर गलियों चौराहो पर एक बाइक चलित पॉइंट लगाए जाए जो सडक छाप मजनूओ पर नजर रख सके।

4- सभी स्कूली नाबालिक बच्चों को कोचिंग और स्कूलों मे जा जा कर ड्राइबिंग लायसेंस के बिना दो पहिया बाहन न चलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।

5-तेह्सील् मुख्यालय पर बिना ड्रायबींग लायसेंस और बिना नंबर प्लेट के बाहनो पर नजर् रखी जाए।

6- कोचिंग संस्थानो और स्कूलों मे जा जाकर पुलिस को बच्चियों से निर्भयता से बिना डरे पुलिस को किसी भी लड़के या अनजान व्यक्ति की अनैतिक गतिबिधियों की आशंका होने पर सूचना देने के लिए प्रेरित करने का जागरूकता अभियान् चलाया जाए।

7- हर स्कूल और कॉलेज कोचिंग संस्थानो मे पुलिस के सम्पर्क नंबर जाकर् बितरित किये जाए जिससे बेखौंफ होकर युबती और बच्चियां अपनी बात पुलिस से कह सके।

8- गली मोहल्लो चौराहो पर अनजान नाबालिक बिना नंबर प्लेट बहन चलाते हुए दो से अधिक लोग खड़े होने पर त्वरित चिन्हित कर समझाइश दी जाए या कारवाही की जाए।

अगर पुलिस इन बिन्दुओ पर सतर्कता से कार्य करे तो शायद कुछ हद तक महिला अपराधो मे लगाम जरूर लग सकती है महिलाओ की सुरक्षा को लेकर इन बिन्दुओ पर अब्स्य गौर करना होगा तभी पुलिस का देश भक्ति जनसेबा का नारा सफल होता दिखाई देगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !