थाना सिरसौद पुलिस द्वारा दो प्रकरणो मे 03 आरोपीगणों के कब्जे से 44 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब सहित मोटरसाईकिल जप्त कर की आबकारी एक्ट की कार्यवाही
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा अबैध शराब, अबैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार एवं
असमाजिक तत्व के विरूध कार्यवाही करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी के तारतम्य में दिनांक 14.02.2025 को थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को मुखविर द्वारा एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्तियो द्वारा अवैध शराब के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा मुखविर सूचना पर दबिश देकर टौंका कॉलोनी तिराहा बैहट रोड से एक बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी33 एमटी 7355 को पकडा जिस पर बैठे व्यक्तियों नारायण पुत्र फतिया बंजारा उम्र 23 साल निवासी निबौदा थाना कोलारस एवं लूमा पुत्र रामचन्द्र बंजारा उम्र 25 साल निवासी कुलवारा थाना कोलारस के कब्जे से एक नीले रंग की प्लास्टिक की कैन मे भरी 30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीवन 6000 रुपये एवं मोटर साईकिल कीमती करीबन 50000 रुपये कुल मसरुका 56000 रुपये को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसके अलावा थाना सिरसौद पुलिस व्दारा एक अन्य प्रकरण में मुखविर सूचना पर से संतोष शिवहरे पुत्र छीताराम शिवहरे उम्र 47 साल निवासी ग्राम बिलूपुरा के कब्जे से 14 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीवन 2800 रुपये को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला प्र.आर.797 सन्तोष बैश, आर.87 अमरीश परिहार, आर. 257 मुकेश परमार , आर.908 रायसिंह, आर. 613 मनोज कुमार की विशेष भूमिका रही।