खनियांधाना पुलिस की बडी कार्यावाही भोले भाले आदिवासियों को फंसाकर ग्लू से नकली थम्ब बनाकर के पैसे निकालने वाले गिरोह का किया पर्दाफास एक आरोपी किया गिरफ्तार
शिवपुरी / फरियादिया बल्लो बाई पत्नि दयाराम आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम गता झलकोई थाना बामौरकला ने दिनांक 11.02.2025 को थाना खनियाधाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीबन 4-5 माह पहले मै ,अपने पति व अपने गाँव बालो के साथ मजदूरी करने सिमलार गये थे वही पर भूपेन्द्र लोधी पुत्र हरीलाल लोधी निवासी रूपेपुर का आ गया और हम लोगो से बोला कि सब लोगो के आधार की के वायेसी करवाना है फिर भूपेन्द्र लोधी ने हम लोगो की उंगलियो व अंगूठो पर गाद जैसा कुछ चिपका कर हटा लिया था फिऱ मशीन पर उंगली व अंगूठा लगवाये थे ।
उसके कुछ दिन वाद जब हम लोग कुटीर व सब्जी के पैसे निकालने गये तो बैंक बालो ने बताया कि किसी व्यक्ति ने तुमसे अंगूठा लगवाकर दिनांक 05.10.2024,07.10.2024 एवं 09.10.2024 को तुम्हारे खाते से 10-10 हजार कुल 30,000 रूपये निकाल लिये है । तब मुझे समझ आया कि भूपेन्द्र लोधी ने हम लोगो को पागल बनाकर के वायेसी के नाम पर हमारा नकली अंगूठा बनाकर धोखाधडी करके छल पूर्वक हमारे खाते से पैसे निकाल लिये है । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना पर अपराध धारा 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया जाता है ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा आदिवासियों के साथ हुई फारजरी की घटना को गंभीरता से लिया तथा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तारी करने हेतु एवं मसरुका बरामद करने हेतु निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन मे खनियाधाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी भूपेन्द्र लोधी को दिनांक 11.02.2025 को ही गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की तो पता चला कि भूपेन्द्र लोधी की स्वंयं की क्योस्क बैंक हैं तथा भूपेन्द्र लोधी अपने साथ धर्मवीर यादव पुत्र भगवत सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम लौटन थाना मायापुर , करीना लोधी पत्नि शैलेश लोधी निवासी ग्राम कछउआ थाना पिछोर , महावीर यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम लौटन थाना मायापुर के साथ मिलकर बर्ष 2022 से ग्लू गन से नकली थम्ब बनाकर आरोपी भूपेन्द्र लोधी आदिवासियों के खाते से एईपीएस के माध्यम से पैसे निकाल कर अपने खाते मे ट्रांसफर कर लेता था तथा ये चारों लोग पैसों को आपस मे बराबर बांट लेते थे प्रथम दृष्टया करीबन करीब 200-250 आदिवासियों से केवायसी का बहाना कर नकली थम्ब बनाकर करीबन 20 लाख रुपये छल पूर्वक धोखा धडी कर निकाल लिये हैं । आरोपी भूपेन्द्र लोधी के कब्जे से करीबन 161 ग्लू से बनाये हुए नकली अंगुल चिन्ह बरामद हुए हैं उक्त अंगुल चिन्ह के साथ मे प्रत्येक व्यक्ति के अकाऊंट नम्बर एवं नाम रखे हुए थे तथा आरोपी भूपेन्द्र व धर्मवीर यादव ने रुपये निकाल कर एक प्लाट राजापुर चौराहा संयुक्त रुप से शिवाजी ठाकुर निवासी पडौरा से 5 लाख रुपये मे खरीदा व दोनो ने मिलकर उसी प्लाट पर आठ दुकानों का निर्माण किया । आरोपी के कब्जे से एक वीवो कंपनी का मोबाइल , एक ग्लू गन , 5 ग्लू स्टिक , एक ओटीजी , एक थम्ब स्कैनर , 161 लोगों के ग्लू से बनाये हुए थम्ब क्लोन अलग अलग 161 पन्नियों मे रखे थे उसके अन्दर जिस व्यक्ति के थम्ब थे उस व्यक्ति का नाम , आधार नम्बर , बैंक का नाम लिखा हुआ है , तथा 30000 रुपये नगद जप्त किये गये हैं । और भी व्यक्तियों के साथ फ्राड होने के पूरी संभावना है विस्तृत पूछताछ हेतु आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है तथा विस्तृत पूछताछ कर आरोपी के द्वारा फ्रोड के पैसे से खरीदे गये प्लाट व निर्माणाधीन मकान की जप्ती की कार्यवाही की जावेगी ।
बरामद मालः- आरोपी के कब्जे से एक वीवो कंपनी का मोबाइल , एक ग्लू गन , 5 ग्लू स्टिक , एक ओटीजी , एक थम्ब स्कैनर , 161 लोगों के ग्लू से बनाये हुए थम्ब क्लोन अलग अलग 161 पन्नियों मे रखे थे उसके अन्दर जिस व्यक्ति के थम्ब थे उस व्यक्ति का नाम , आधार नम्बर , बैंक का नाम लिखा हुआ है , तथा 30000 रुपये नगद जप्त किये गये हैं
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरी. सुरेश शर्मा , सउनि प्रवीण त्रिवेदी , सउनि प्रकाश सिंह कौरव , सउनि हजारीलाल , प्र.आर.. हीरासिंह , आर. अनूप ,आर. बलराम ,आर. हेमसिंह , आर. 671 रवि वाथम , सैनिक बच्चीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।