इधर एसपी और टीआई को विधायक ने पहनाई फूलमाला, उधर एक और सर्वनाक घटना
दो अलग-अलग घटनाओं से आक्रोश में शहर की जनता पुलिस को कभी मिला सम्मान तो कभी मिली बेइज्जती...?
पुलिस डायरी विनोद विकट
शिवपुरी। अभी एक दिन पहले ही शहर के ग्वालियर बायपास रोड़ पर एक चाचा और उसकी भतीजी के साथ चार बदमाशो ने एक राय होकर पहले तो चाचा के साथ बाइक पर जा रही नाबालिक छात्रा के साथ गंदे-गंदे कमेंट किए और उसके बाद छेड़छाड भी करने लगे और जब इस घटना का छात्रा के चाचा ने विरोध किया तो चारो बदमाशो ने मौके पर ही चाचा कि बेल्टो,पत्थरो से पिटाई कर दी इस पूरी घटना का पास में खडे किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जब शहर की जनता ने इस घटना का वीडिया देखा तो वह आक्रोश में आ गई और सोशल मीडिया पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियां देने लगी इस घटना के विरोध में सबसे पहले पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया और कहा की अगर बदमाश जल्द पकडे नहीं गए तो मैं पुलिस को लेकर धरने पर बैठने को बेवस हो जाउगा इसके बाद सोशल मीडिया पर शिवपुरी के विधायक देवेन्द्र जैन आ गए और उन्होने
एसपी अमन सिंह राठोड़ को फोन लगाया और कहा कि बदमाशो को जल्दी कपडो नही तो मेसेंज गलत जाएगा कि शहर में कानून व्यावस्था नाम की कोई चीज नही है नतीजा चार बदमाशो में से तीन बदमाशो को पुलिस ने पकड़ लिया और कोतवाली से जिला अस्पताल तक बदमाशो को पैदल ले गई इसके बाद अस्पताल से एसडीएम कोर्ट तक भी पैदल ले गई इस पूरे मामले में मंगलवार को विधायक देवेन्द्र जैन ने एसपी राठौड़ और टीआई राठौड़
एवं उनकी टीम को एसपी ऑफिस में माला पहनाकर सम्मानित कर दिया। इस पूरे मामले को शहर की जनता सोशल मीडिया पर देख ही रही थी कि अचानक से सिटी कोतवाली में एक पीड़ित पिता ने अपनी तरफ से एक आवेदन और घटना के सीसीटीवी फुटेज आज मंगलवार को ही पुलिस को दिए इस घटना में एक सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ एक युवक खुलेआम कॉलोनी के भीतर गंदी हरकते कर करा है जिस पर पीडित पिता ने ठोस कार्यवाही की मांग पुलिस से की। इस घटना को लेकर भी शहर की जनता पूरी तरह से आक्रोश हो गई और सोशल मीडिया पर तरह तरह की अपनी प्रतिक्रियां दे रही है सिटी कोतवाली क्षेत्र की इन दोनो ही घटनाओ से शहर का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया और जनता एक बार फिर से आक्रोश में आ गई है।
आपने कहा
एक दिन पहले की घटना में चार में से तीन आरोपियो को कपड लिया था आज फिर एक मामला सामने आया है जिसमें कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकडे।
अमन सिंह राठौड़ एसपी
बॉक्स
विवादित टीआई को नहीं मिला कोलारस थाना
पिछले दिनो कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने कोलारस विधानसभा के एक गांव में टांग जुआ पर कार्यवाही की थी और इस कार्यवाही के बाद एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कोलारस के थाना प्रभारी अजय जाट
को कार्यवाही कर लाइन भेज दिया था इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो की प्रतिक्रियांए आना शुरु हो गई थी कि कोलारस पुलिस थाने की कमान अब शिवपुरी सिटी कोतवाली में पूर्व में पदस्थ रहे टीआई रोहित दुबे को मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कुछ दिन बाद
कोलारस की कमान बदरवास में थाना प्रभारी रहे रवि चौहान को मिल गई ऐसे में एसपी को जनता का प्यार मिला क्योंकि रोहित दुबे काफी हद तक विवादित रहे है।
बॉक्स
पुलिस के खिलाफ सड़क पर लगे जाम पर जाम
पिछले दिनो में कई बार देखने को मिला है कि जिले की आक्रोशित जनता ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सड़क पर जाम पर जाम लगाए है जाम की शुरु आत सुरवाया थाने की घटना को लेकर हुई। इस पुलिस थाने पर एक घटना में सड़क से निकल रहे बाइक सवारो को पुलिस ने अचानक से बेरीकेड्स लगाकर रोकने का प्रयास किया तभी बाइक सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां कोतवाली पुलिस ने घायलो के परिजनो पर रात में लाठी चार्ज कर दिया था इसके साथ ही इस घटना में इलाज के बाद एक युवक की मौत हो गई जिसको लेकर शिवपुरी पोहरी चौराहे पर युवक के परिजनो ने बडी संख्या में मौजूद होकर जाम लगा दिया था इस घटना में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह विधायक देवेन्द्र जैन मौके पर आए और परिजनो की मांग का समर्थन किया इस घटना में एसपी राठौड़ कलेक्टर चौधरी भी मौके पर आए और कोतवाली टीआई रोहित दुवे को लाइन भेज दिया और कोतवाली की कमान लाइन से कृपाल सिंह राठौड़ को सौप दी दूसरा जाम सिंधिया के काफिले के सामने कोलारस रोड पर लगाया गया था तीसरा जाम अमोला थाना प्रभारी राज कुमार सिंह चाहर
के खिलाफ हाइवे पर लगाया गया था चौथा जाम पिछोर पुलिस थाने के थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई के खिलाफ थाने के सामने लगाया था इसके बाद एक जाम दिनारा पुलिस थाने के थाना प्रभारी विनोद भार्गव के खिलाफ थाने के सामने लगाया गया था। इन घटनाओं की खास बात यह है कि एसपी ने कोलारस से अजय जाट को लाइन भेज दिया इसी के साथ दिनारा से विनोद भार्गव को लाइन भेज दिया जबकि अमोला थाना प्रभारी राज कुमार चाहर और पिछोर के थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई को अभयदान दे दिया।