शिवपुरी जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करारखेड़ा के मजरा ऊमरखेड़ा में गांजे की फसल की सूचना मुखबिर द्वारा
पुलिस को दी गई थी जिस पर पुलिस ने 6 कुंतल से ज्यादा गांजा जप्त किया जिसकी कीमत लगभग 61 लाख 39000 बताई गई है पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो आरोपी मौके से हुए फरार
शिवपुरी / पिछोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 कुंटल गांजा जप्त किया आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के निर्देश पर अवैध रूप से नशा का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जाए और उन्हें बक्सा ना जाए इसको लेकर पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के द्वारा लगातार अवैध शराब अवैध गांजा एवं अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम पंचायत करारखेड़ा के मजरा उमरखेंड में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गांजे का
कारोबार किया जा रहा है और खेतों में गांजे की फसल खड़ी हुई है मुखविर की सूचना पर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह एवं पुलिस बल के साथ छापा मार कार्रवाई की और इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके पर देखा कि खेतों में गांजे की फसल खड़ी हुई है पुलिस ने लगभग 6 कुंटल गांजा जप्त किया और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया जिसमें दो आरोपी मौके से फरार हो गए एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि जप्त गांजे की कीमत लगभग 61 लाख 39000 है, और बताया कि फरार आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा इस तरह से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,