पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की बालिका


चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस द्वारा अपहर्ता बालिका को 24 घंटे के अन्दर गुड़गांव से दस्तयाव कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर बारंट प्राप्त कर उप जेल करैरा दाखिल किया गया।


शिवपुरी /  अमन सिंह राठौड पुलिस अधीक्षक , संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं शिवनारायण मुकाती एसडीओपी अनुभाग करैरा के मार्ग दर्शन में थाना नरवर पुलिस को टीम घठित कर अपहर्ता को तत्काल दस्तयाव करने के निर्देश दिये थे।

थाना नरवर पर फरियादिया  निवासी हरदौलपुरा वार्ड क्र. 03 मगरोनी ने उपस्थित चौकी आकर जुवानी रिपोर्ट किया की दिनांक 08.02.2025 को करीवन 02 बजे की बात है मेरी बालिका विना बताये घर से कही चली गयी है तब से वापस घर नही आयी है फिर हम अपनी बालिका को रिस्तेदारियो मे तथा आस पास क्षेत्र में ढूड रहे थे लेकिन कोई पता नही चल रहा था कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बालिका उम्र करीवन 17 साल को वहला फुसलाकर ले गया है  दिनांक 11.02.2025 को रिपोर्ट करती हूं रिपोर्ट पर से अप.क्र. 33/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान टीम गठित कर मोवाईल लोकेशन के आधार पर गुडगांव हरियाणा भेजी गयी थी टीम के द्वारा दिनांक 12.02.2025 को गुडगांव हरियाणा से अपहर्त बालिका को आरोपी राजेन्द्र आदिवासी पुत्र उत्तम आदिवासी उम्र 23 साल निवासी ग्राम देवरा चक चौकी मगरौनी थाना नरवर के कब्जे से दस्तयाव कर आज दिनांक 13.02.2025 को आरोपी राजेन्द्र आदिवासी को जेआर पर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल करैरा दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिका निरी. केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि जूली तोमर चौकी प्रभारी मगरौनी, उनि मुरारी यादव, सउनि नारायण सिंह बंजारा, प्रआर. 692 अजेन्द्र परिहार, प्र.आर. 217 विपिन यादव, आर0 332 देवेन्द्र सिंह परिहार, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, आर, 627 धर्मेन्द्र सिहं, महिला सैनिक सखी आदिवासी की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !