ऑपरेशन मुस्कान के तहत शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही , थाना बदरवास पुलिस ने 10 माह से अपहृत नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब
शिवपुरी / पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र. द्वारा नाबालिक अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ''ऑपरेशन मुस्कान " चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिला शिवपुरी में ''ऑपरेशन मुस्कान " के तहत अपहृत नाबालिक बालक/ बालिका की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास को टीम गठित कर अपहृत नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया ।
दिनांक 27.06.2024 को फरियादिया निवासी आमखेडा बदरवास द्वारा अपनी लडकी उम्र 15 साल 09 माह की दिनांक 16.05.2024 को सुबह 09.00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी। जिस पर से अप.क्र.216/2024 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी के उपरांत आज तक अपहृत बालिका की दस्तयाबी के प्रयास अनेक स्थानों पर किये गये।
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बदरवास को आवश्यक निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी विकास यादव द्वारा अपहृत नाबालिक की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई। उक्त टीम को दिनांक 18.02.2025 को अपहृत बालिका की तलाश हेतु टीम बरवटपुरा, शमशाबाद जिला विदिशा भेजी गई। उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 19.02.2025 को लगभग 10 माह से अपहृत बालिका को विधिवत दस्तयाब किया गया ।
*उक्त बालिका की दस्तयाबी मे इनकी रही सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी श्री विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, उनि नोबेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, प्रआर.सुरेन्द्र राय, प्रआर. शैतानसिंह, आर. नेपालसिंह भील का सराहनीय योगदान रहा है ।