थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा 10000 रुपये के इनामी फरार आरोपी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के शख्त निर्देश दिये है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी सुजीत भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.02.2025 को विश्वशनीय मुखविर सूचना पर ककरौआ तिराहा थाना गोवर्धन से आरोपी प्रमोद सिंह पुत्र शीशपाल सिंह चौहान उम्र 40 साल निवासी मकान नम्बर 226 तेल मील के पीछे बंशीपुरा थाना मुरार जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 03 जिन्दा राऊण्ड जप्त किये गये। थाना गोवर्धन पर अपराध क्रमांक 08/2025 धारा 25/27(2) आर्म्स एक्ट का कायम किया गया है। आरोपी थाना मुरार जिला ग्वालियर के अपराध क्रमांक 55/2025 धारा 103,3(5) बीएनएस में फरार है और 10000 रुपये का इनामी है। आरोपी पर मुरार थाने में हत्या के दो प्रकरण है और न्यायालय से जमानत पर वाहर होने के बाद हत्या का अपराध किया है।
सराहनीय भूमिका--- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि रविन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि जण्डेल सिंह, प्रआर. 729 बीरेन्द्र सिंह, प्रआर. 172 बीरेन्द्र राजपूत, आर. 1112 अजय रावत, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड, आर. 127 लाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।