*पिछोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड एवं एक मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी कृष्ण पाल को किया गया गिरफ्तार*
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान में दिनांक 28.01.25 को मुखबिर सूचना पर से ग्राम भगुवां में रोड किनारे पर आरोपी कृष्णपाल उर्फ डिग्गी राजा बुंदेला पुत्र नाहर सिंह बुदेला उम्र 25 साल निवासी ग्राम रजपुरा थाना बार जिला ललितपुर उ.प्र. के कब्जे से एक लोहे की 315 बोर की अधिया मय 01 जिन्दा राउण्ड के एवं एक नीले रंग की बिना नम्बर की अपाचे मोटर साईकल जप्त की गई जिस पर से आरोपी के विरुद्ध थाना पिछोर पर अपराध क्र. 48/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया गिरफ्तार सुदा आरोपी को जे आर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
बरामद मालः –
1. एक 315 बोर की देशी अधिया कीमती करीब 05 हजार रूपये व एक 315 बोर का जिन्दा राउन्ड कीमती 100 रूपये
2. एक नीले रंग की अपाचे मोटर साईकल जिस पर नम्वर प्लेट नही है कीमती करीबन 1.5 लाख रूपये
भूमिका - थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई ,उनि अजय कुमार मिश्रा ,सउनि दीनदयाल शर्मा , आर. 425 धर्मेन्द्र लोधी की सराहनीय भूमिका रही ।