खनियांधाना पुलिस की बडी कार्यावाही ,पकडी 250000 रुपये कीमत की अवैध शराब आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 28.01.2025 को खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ग्राम मुहारीकला मे कंजर डेरा पर भारी मात्रा मे देशी हाथ भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतारी जा रही है तथा काफी मात्रा मे लहान के ड्रम भरे हुए हैं । उक्त सूचना के आधार पर कंजर डेरा ग्राम मुहारीकला पर दविस दी गई तो एक व्यक्ति हाथ भट्टी की फैक्ट्री लगाकर भारी मात्रा मे शराब उतार रहा था जो पुलिस को देख भाग खडा हुआ । पुलिस ने घेर कर पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल पुत्र विशाल सिंह कंजर उम्र 20 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम मुहारीकलां का होना बताया तथा उसको पकड कर देखा तो एक बडी हाथ की भट्टी के नीचे आग जलाकर शराब उतारी जा रही थी तथा भारी मात्रा मे ड्रम रखे हुए थे जिनमे लहान भरा हुआ था तथा चार कैनों मे 50-50 लीटर शराब भरी हुई तथा एक कट्टी 20 लीटर की जिसमे भट्टी से शराब उतर रही थी उसमे करीबन 5 लीटर शराब भरी हुई थी । राहुल कंजर से शराब उतारने ,रखने व विक्री करने का लायसेंस चाहा तो न होना बताया तब मौके पर ही जेसीबी मशीन बुलाकर शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया गया तथा आरोपी के कब्जे से 8 ड्रमों मे भरा शराब बनाने का गुड का लहन करीबन 2000 लीटर को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा ,पांच कैनों मे भरी हुई शराब करीबन 205 लीटर , 8 ड्रम खाली , शराब उतारने की स्टील की भट्टी , भट्टी की ऊपर रखने वाली एल्यूमिनियम की बडी परांत कुल मसरुका 250000 रुपये का बरामद किया गया । आरोपी राहुल कंजर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 26/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है ।
बरामद मालः- करीबन 2000 लीटर गुड के लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा 5 कैनों मे भरी हुई शराब करीबन 205 लीटर , 8 ड्रम खाली , शराब उतारने की स्टील की भट्टी , भट्टी की ऊपर रखने वाली एल्यूमिनियम की बडी परांत कुल मसरुका 250000 रुपये का बरामद किया गया ।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरी. सुरेश शर्मा , सउनि प्रकाश संह कौरव , सउनि प्रवीण त्रिवेदी , आर. 1073 अनूप , आर. 781 हेमसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।