*थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर 94 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 9400 रूपये जप्त की एवं 2300 लीटर कीमती गुड लाहन करीबन 200000 रूपये का नष्ट किया ।*
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना बैराड पुलिस को अवैध शराब पकडने मे मिली बडी सफलता मे दिनांक 29.01.2025 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक विकास यादव को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि टोरियापुरा मे कुछ व्यक्ति अवैध शराब बनाकर बेच रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर टोरियापुरा मे दविश देकर आरोपी को पकडा तथा आरोपी के कब्जे से तीन अलग अलग कट्टियो मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 94 लीटर कीमती 9400 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तथा ड्रमो मे भरा करीबन 2300 लीटर गुड लाहन कीमती 200000 रूपये का नष्ट किया। आरोपी राहुल पुत्र विजय बेडिया उम्र 29 साल निवासी टोरियापुरा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 25/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
सराहनीय कार्यवाही : निरी विकास यादव, उनि आर एस चोकोटिया, सउनि दशरथ राजपूत, प्रआर 934 जगेश, प्रआर 947 इकबाल अहमद, प्रआर 11 शिरोमणि, प्रआर 735 हरिओम वर्गे, प्र.आर.673 गोविन्द मिह भदौरिया आर. 1162 रामअवतार रावत, आर 150 अतरसिंह, आर 966 अवधेश उपाध्याय आग 960 अरूण जादौन, महिला आर 1072 नेहा शुक्ला की विशेष भूमिका रही।