हाईवे पर हुई लूट का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश


*थाना सुभाषपुरा पुलिस नें हाईवे पर हुई लूट का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर लुटेरे गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।*

*आरोपियो से एक महिन्द्रा पिकप न्यू वाहन क्रं. MH47-TC-098/831 व एक स्वफ्टि कार क्र. UP 80 GH 2945 एवं 18 कट्टे लहसुन सहित कुल रुपये 20 लाख 86 हजार का मशरुका जप्त करने मे  बडी सफलता प्राप्त की।*


शिवपुरी / थाना सुभाषपुरा पर दिनांक 28.01.2025 को फरियादी देवेन्द्र परिहार पुत्र प्रताप परिहार उम्र 33 साल निवासी सिकन्दरा कुडराया, थाना जिगना ,जिला दतिया द्वारा नयी महिन्द्रा पिकप न्यू वाहन क्रं. MH47-TC-098/831 को आजमगढ ले जाते समय स्विफ्ट कार से आये आरोपियो  द्वारा ए बी रोड कलोथरा के पास रोककर उसके हाथ पैर बाधंकर अपने साथ स्विफ्ट गाडी में ले जाने व महिन्द्रा पिकप न्यू वाहन  को मय माल के ले जाने व उसे देवगढ़ मुरैना के पास नहर के किनारे फेंक कर चले जाने की रिपोर्ट की थी जिसपर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 309(4), 309(6) बीएनएस एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

                     राजमार्ग पर नयी महिन्द्रा पिकप न्यू वाहन मय माल के लूट कर ले जाने की घटना को एस पी अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रकऱण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुभाषपुरा को टोल प्लाजा आदि चैक कर उसके आधार पर शीघ्र आरोपियो को गिरफ्तार कर लूटा गया वाहन मय माल  के जप्त करने के निर्देश दिये गये, निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे द्वारा अपने थाना बल को एक्टिव कर आरोपियो का पता लगाने व लूटे गये माल को जप्त करने के क्रम में घटनास्थल , टोल प्लाजा, व अन्य स्थानो के रुट के सीसीटीवी फुटेज को सूक्ष्मता से देखा गया, घटना के आधार पर टोल प्लाजा पर फुटेज देखे गये एवं जानकारी ली गयी तो लूट कर ले जायी गयी महिन्द्रा पिकप न्यू वाहन क्रं. MH47-TC-098/831 के 01 मिनिट उपरांत ही एक स्वफ्टि गाडी ग्वालियर तरफ जाती हुई विना नम्बर की देखी जिसके आधार पर चूंकि फरियादी द्वारा स्वफ्टि गाडी मे बैठे आरोपीगणो द्वारा घटना कारित करना बताया गया था अत:उक्त स्विफ्ट गाडी पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नही होने से टोल प्लाजा से उसके फास्टेग को देखा गया जिसके आधार पर फास्टेग किसी सतेन्द्र सिंह के नाम से बना होकर उस फास्टेग पर मोबाईल नम्बर ज्ञात हुआ उक्त मोबाईल नम्बर एवं फास्टेग की जानकारी के आधार पर स्वफ्टि गाडी का नम्बर UP 80 GH 2945 ज्ञात हुआ व उक्त वाहन के रजिस्ट्रेशन की जानकारी लेने पर वाहन भी सतेन्द्र प्रताप सिंह निवासी लायंस कालोनी दयालबाग आगरा के नाम से होना पाया गया, स्वफ्टि गाडी के वाहन स्वामी की तलाश उसके निवास के आसपास गोपनीय रूप से की गयी, एवं मुखबिर तत्रं सक्रिय किया गया तो उक्त वाहन आगरा में देखना बताया गया, जिसके आधार पर आगरा में घूम फिरकर स्वफ्टि गाडी व आरोपियो की तलाश की गयी एवं मोबाईल नम्बर के आधार पर भी पता किया गया तो आरोपी लोकेशन फतेहाबाद रोड पर ज्ञात होने से तलाश के दौरान स्वफ्टि गाडी क्र. UP 80 GH 2945 लखनउ- आगरा नोएडा एक्स प्रेसवे के नीचे आगरा से उपर जाने की सर्विस रोड पर जाती दिखी जिसे अपना वाहन सामने लगाकर रोका गया एवं तत्काल हमराह बल के मदद से घेरकर पकडा गया, तो उक्त वाहन के अंदर 05 व्यक्ति बैठे दिखे जिन्हे वाहन से बाहर निकालकर पूछताछ की गयी तो स्वफिट गाडी में बैठे व्यक्तियो में से उनके द्वारा अपने नाम 1.ध्रुव त्यागी पुत्र आदम सिंह त्यागी उम्र 21 साल निवासी रोशनबाग त्यागी मार्केट थाना न्यू आगरा उप्र.2.ब्रजेश पुत्र देशराज कुशवाह उम्र 20 साल निवासी एरोरा थाना बुडेरा जिला टीकमगढ़ म.प्र. हाल गायत्री विहार दयालबाग आगरा उप्र.3.सतेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद जाटउम्र 23 साल निवासी B/153मकान नम्बर 2 Bलायर्स कालोनी दयालबाग आगरा उप्र.4.लक्ष्मण पुत्र मुलुआ कुशवाह उम्र 19 साल निवासी एरोरा थाना बुडेरा जिला टीकमगढ़ म.प्र. हाल गायत्री विहार दयालबाग आगरा 5.नरेन्द्र पुत्र संजय दिवाकर उम्र 20 साल निवासी अलिया नगरा जिला हाथरस उप्र. हाल गायत्री विहार दयालबाग आगरा उप्र. होना बताये गये एवं सतेन्द्र प्रताप द्वारा उक्त स्वफ्टि गाडी क्र. UP 80 GH 2945 स्वयं का होना बाताया गया,उक्त स्वफ्टि गाडी में बैठे व्यक्तियो से पृथक पृथक पूछताछ की गयी तो उन सभी के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 25-26.01.2025 को लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया जिसपर आरोपीगणो को आगरा से गिरफ्तार कर आरोपीगणो के कब्जे से लूटे गये एक महिन्द्रा पिकप न्यू वाहन क्रं. MH47-TC-098/831 व एक स्वफ्टि कार क्र. UP 80 GH 2945 एवं नकद नौ हजार पांच सौ रूपये एवं अलीगढ़ सब्जी मण्डी से 18 कट्टे लहसुन के इस प्रकार कुल मशरूका 20 लाख 86 हजार रूपये का जप्त किया जाकर लूट की घटना का रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश किया गया है।

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य मे थाना सुभाषपुरा से थाना प्रभारी उनि उनि राजीव कुमार दुबे , प्रआर0 197 अभय़ सिंह , आर0 419 देवेन्द्र धाकड , आर0 301 विमल बोहरे ,आर.463 संजय जाट, आर0चा0 27 सोनू गुर्जर व थाना सतनवाडा से प्रआर 336 नीरज सेंगर, आर.653 तहसीलदार गुर्जर व सायबर टीम शिवपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !