*शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध संपूर्ण जिले मे एक साथ अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुये हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 2252 लीटर कीमती 552750 रु जप्त कर 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर 14800ली. लहान नष्ट किया ।*
*शिवपुरी पुलिस द्वारा आज अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल मश्रुका 10 लाख का जप्त व नष्ट किया गया है।*
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराव के खिलाफ पूरे जिले मे अभियान चलाकर अवैध शराब के काम मे संलिप्त लोगों, अवैध शराब बनाने बाले स्थानों/ डेरों पर एक साथ दबिस देकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे शिवपुरी पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले मे अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये बड़ी मात्रा मे अवैध राब को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है ।
थाना खनियांधाना पुलिस द्वारा कार्यावाही करते हुये कंजर डेरा ग्राम मुहारीकलां मे आरोपी राहुल पुत्र विशाल सिंह कंजर उम्र 20 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम मुहारीकलां मे आरोपी से 205 लीटर कच्ची शराब, लहान एवं शराब बनाने की सामाग्री कीमती करीबन 250000 रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
मायापुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये तीन आरोपी जो पुलिस के आने से पहले फरार हो गये, पुलिस द्वारा मौके पर से 6 ड्रम जो पूर्ण रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब से भरे थे जिनकी कुल कीमत करीब 1 लाख 26 हजार रुपये होगी मौके पर शराब बनाने का सामान एवं लहान करीब 5 हजार लीटर मिला जिसे नष्ट किया गया ।
थाना करैरा द्वारा कंजर डेरा फतेहपुर पर दबिश दी गई जिसमे राजू कंजर ,अकेश, लोकपाल के घर से कुल 300 लीटर हाथ की बनी कच्ची शराब जिसकी कीमती 60 हजार रुपये की जप्त की गई है ।
थाना कोतवाली द्वारा आरोपी शंकर बंजारा पुत्र मोती बंजारा निवास निवासी नोहरीकला शिवपुरी से चार लीटर कच्ची शराब जप्त की एवं आरोपी सेठ बंजारा पुत्र मोती बंजारा निवासी बंजारा बस्ती नोहरी कला से 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की मौके से ही बंजारा बस्ती से ही जमीन में दबी हुई प्लास्टिक की कट्टी से 550 लीटर लहान नष्ट किया गया है।
थाना पोहरी द्वारा कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों से 65 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 7000 रुपये जप्त कर 350 लीटर नष्ट किया एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है ।
पुलिस थाना रन्नौद द्वारा कार्यवाही करते हुये एक आरोपिया से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 6000रु की जप्त कर कार्यवाही की है ।
थाना सतनबाड़ा द्वारा 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 8000रु की जप्त की एवं 1500 लीटर लहान नष्ट कर एक आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है।
थाना देहात द्वारा ग्राम कोटा आदिवासी बस्ती के सामने नाले के किनारे शासकीय भूमि से करीब जमीन में गडे हुए 8 ड्रमों में हाथभट्टी की कच्ची शराब बनाने के लिये लहान तैयार किया जा रहा था जिसकी मात्रा करीब 1500 लीटर के 8 ड्रम (कच्ची शराब बनाने का) को ड्रम सहित नष्ट किया गया एवं ग्राम कोटा चावल फैक्ट्री के सामने नदी के किनारे 3 ड्रम करीबन 500 लीटर गुड लहान नष्ट किया गया कुल 2000 लीटर लहान (कच्ची शराब बनाने का) कीमती करीब 50,000 रुपये नष्ट किया गया एवं चावाल फैक्ट्री के सामने नदी के किनारे से जसवन्त पुत्र परमाल सिंह सिख उम्र 29 साल निवासी मछली फार्म के पास ग्राम कोटा थाना देहात शिवपुरी से 15 लीटर हाथभट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती करीब 1500रुपये भी मौके से जप्त की ।
थाना तेंदुआ द्वारा आरोपी देवेन्द्र पुत्र मथुरा प्रसाद गोस्वामी उम्र 32 साल निवासी ग्राम गोंधारी के कब्जे से अबैध 09 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती करीबन 1800 रूपये एवं आरोपी सुरेन्द्र पुत्र बद्री आदिवासी उम्र 34 साल निवासी ग्राम डेहरवारा के कब्जे से अबैध 08 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती करीबन 1600 रूपये की जप्त की गई एवं ग्राम बल्हेरा के जंगल पठार पर से प्लास्टिक की कट्टियों से करीब 500 लीटर लहान नष्ट की गई।
थाना सिरसौद पुलिस द्वारा दो आरोपियों से कुल 40 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 8000रुपये की जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है ।
थाना पिछोर द्वारा ग्राम बालूसा में 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त की गई एवं दो ड्रम लहान करीबन 400 लीटर मौके पर नष्ट किया गया । आरोपी राम सिंह निवासी ग्राम बालूसा का मौके से फरार हो गया, अपराध क्र. 51/25 धारा 34 (1) आबकारी का पंजीबद्ध किया गया ।
थाना सीहोर द्वारा आरोपी दिनेश पुत्र शैतान सिह रावत उम्र 32 साल निवासी ग्राम पुल्हा के कब्जे से देशी प्लेन शराब के 30 क्वार्टर कीमती 2100 रूपये व आरोपी पपेन्द्र पुत्र भगत सिह रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम नरौआ के कब्जे से 45 क्वार्टर कीमती 3150 रूपये व आरोपी कोमल पुत्र पातीराम आदिवासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम इंदरगढ आदिवासी टपरा के कब्जे से एक प्लास्टिक की कट्टी मे करीब 15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 1500 रूपये व आरोपिया शिवानी पत्नि प्रदीप कंजर उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोहनगढ थाना भितरवार के कब्जे से एक प्लास्टिक की कट्टी मे 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 2000 रूपये कुल कीमती शराब 8750 रूपये की शराब जप्त की गई ।
थाना दिनारा द्वारा आरोपी रिंकू पुत्र दशरथ कंजर उम्र 34 साल निवासी कंजार्डेरा सेवरी कला थाना दिनारा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती ₹3000 जब जप्त कर कार्रवाई की गयी है।