खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल किट वितरण की


*एकल अभियान अंचल शिवपुरी के खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल किट वितरण की*





शिवपुरी / एकल अभियान अंचल के खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा एकल संभागीय प्रतियोगिता इन्दौर जाने हेतु खेल किट प्रदान की गई। पूर्व में श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में एकल अभियान अंचल की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉक से बालक-बालिका खिलाड़ी जो एकल अभियान के अन्तर्गत शिक्षा दीक्षा ले रहे है। उनकी प्रतियोगिता कराई गई थी। विजेता बालक बालिकाओं को संभागीय स्तर प्रतियोगिता जो कि इन्दौर में चौइथराम स्कूल मणीधाम बॉग में 14/12/2024 से 15/12/2024 तक आयोजित की जायेगी उसमें शिवपुरी जिले के एकल अभियान के 23 विजेता खिलाड़ियों को सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसमें एथलेक्टिस कब्बडी, कुश्ती, योगा जैसे पारंपरिक खेल सामिल है इनमें सहभागिता करने वाले सभी 23 खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ द्वारा खेल किट जिसमें ट्रेकशूट, टी-शर्ट ,मौजे साथ ही स्पोर्टस शूट भेंट किये गये, इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉ. के.के. खरे, एकल अभियान के संभागीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र मजेजी, सुनील उपाध्याय, अंचल शिक्षा प्रभारी, सौरभ अग्रवाल, अंचल युवा प्रभारी श्रीमती ज्योति मजेजी महिला उपाध्यक्ष, श्रीमती सविता जैन, श्रीमती तृप्ती अग्रवाल, सैयम सिंह पाल, एकल अभियान प्रभारी खेल विभाग से ब्रजभूषण शर्मा और कमल सिंह बाथम भी उपस्थित हुये।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने एकल अभियान के संभागीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभ कामनायें दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !