*ट्रेक्टर चोरी मामले मे कार्यवाही, पुलिस थाना कोलारस द्वारा चोरी गए ट्रेक्टर को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल एवं मुख्य आरोपी से एक अवैध हथियार जप्त किया है ।*
शिवपुरी / दिनांक 21/10/24 को फरियादी विजय परमार उर्फ भिण्डुआ नि. अम्बाह मुरैना हाल ग्राम बर्डेरा थाना कोलारस ने उपस्थित चौकी आकर मौखिक रिपोर्ट कि दिनांक 03/10/24 को दोपहर करीब 12 बजे मेरा सोनालिका ट्रेक्टर मेरे फार्म बडेरा से अज्ञात आरोपागण द्वारा चोरी करके ले गये हैं जिस पर से अपराध क्र. 367/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा अज्ञात आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी हेतु उन पर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस विजय कुमार यादव के नेतृत्व में दिनांक 13/12/24 को मुखबिर सूचना पर से अज्ञात आरोपीगण ज्ञात किये जाकर जिनमें मुख्य आरोपी सिद्धेश यादव पुत्र रामकुमार यादव उम्र 24 साल नि. ग्राम बडेरा हाल बदरवास को गिरफ्तार किया जाकर घटना में चोरी वाहन सोनालिका ट्रेक्टर कीमती करीब 4,50,000 रुपये का बरामद किया एवं उक्त आरोपी से एक अवैध 12 बोर एक नाली देशी हाथ से बनी बन्दुक जप्त की जिस पर से आरोपी सिद्धेश पर पृथक से अपराध क्र. 416/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया। चोरी के प्रकरण में आरोपी सिद्धेश यादव के अन्य सहयोगी आरोपीगण मोहित पुत्र वीरेन्द्र यादव उम्र 21 साल नि. ग्राम सेसई थाना बदरवास, राजा वाल्मीक पुत्र मुकेश वाल्मीक उम्र 24 साल नि. मुक्तिधाम के पीछे केंट गुना, निखिल पुत्र रामपाल छारी (कलावत) उम्र 19 साल नि. हनुमान कालौनी बदरवास, सूरज पुत्र बद्रीप्रसाद कुशवाह उम्र 22 साल नि. अठ्ठाईसिया मौहल्ला खतौरा इन्दार, जितेन्द्र उर्फ गुज्जा उर्फ जीतू पाल पुत्र पातीराम उम्र 23 साल नि. इन्दार को भी आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया उक्त सभी आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जिनका आपराधिक रिकार्ड भी पूर्व से है।
सराहनीय भूमिका - निरी० अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, उनि० शिखा तिवारी चौकी प्रभारी लुकवासा, सउनि. रायचंद भिलाला, सउनि. सलीमउल्ला खांन, प्रआर. 394 विशाल सिंह, आर. 870 मनोज ररिया, आर. 319 चन्द्रशेखर मीना, आर. 925 बलवीर सिह, आर. 424 वीरेन्द्र सिंह, आर. 1053 नरेन्द्र शर्मा की विशेष भूमिका रही है।