थाना नरवर द्वारा राजीव गाँधी कम्प्यूटर सेन्टर से रात्रि मे ताला तोडकर एक लेपटॉप मय बैटरी, 25000 रूपये को चोरी करने बाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर उपजेल करैरा दाखिल किया
नरवर/ शिवपुरी / अमन सिंह राठौड पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी एवं संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशन मे एवं शिबनारायण मुकाती एसडीओपी अनुभाग करैरा जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र में हो रही चोरी पर अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था दिनांक 26-27-11.2024 की दरम्यानी रात्री मे अज्ञात चोर ने फरियादी रवि गुप्ता पुत्र तोताराम गुप्ता उम्र 42 साल निवासी पुरानी अनाज मंडी संदीप महेश्वरी के मील के पास नरवर थाना नरवर जिला शिवपुरी के राजीव गाँधी कम्प्यूटर सेन्टर सदर बाजार नरवर का ताला तोडकर एक लैप्टोप मय बैटरी चार्जर कीमत 25000 रूपये को चोरी कर ले गया था जिस पर से अपराध क्र0 274/24 धारा 331 (4),305 BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी कुलदीप शर्मा पुत्र नन्नूराम शर्मा उम्र 30 साल निवासी चौरसिया मोहल्ला वार्ड क्र. 05 नरवर थाना नरवर जिला शिवपुरी से पूछताछ की गयी तो अपराध सदर का जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी कुलदीप शर्मा से चोरी गया एक लैप्टोप मय बैटरी चार्जर कीमत 25000 रूपये को बरामद कर आरोपी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार कर जे. आर. पर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल करैरा दाखिल किया गया।
टीआई केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि.लक्ष्मण सिहं कुशवाह परमाल सिंह, प्रआर.विपिन यादव, आर.अवदेश रावत, आर.सुनील रावत, आर.दीपक पुरोहित, आर.अजय माँझी, आर. अवदेश शर्मा व आर. राजकुमार,आर महेन्द्र सिंह आर. हुकुम सिंह,आर.चालक राजवहादुर चौकोटिया की सराहनीय भूमिका रही है।