चोरी के मामले मे शिवपुरी पुलिस की मिली बड़ी सफलता, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे पुलिस थाना खनियांधाना द्वारा कार्यवाही करते हुये 45 लाख की चोरी का खुलासा कर चोरी गया माल बरामद, चोरों को गिरफ्तार किया है
शिवपुरी / दिनांक 13.12.2024 को फरियादी कमलेश जैन पुत्र गैंदालाल जैन उम्र 55 साल निवासी वार्ड न. 08 बडा जैन मंदिर गली खनियाधाना ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.12.2024 को शाम करीबन 07 बजे अपनी पत्नि के साथ लडका संकल्प जैन की शादी की लिये शापिंग करने दिल्ली के लिये निकलो थे । रात करीबन 03.11 बजे मैं आगरा पहुंचे तभी भतीजे आशीष जैन(सोनू) का फोन आया कि मेरे पड़ोस मे चोरी हो गई है । वापस लौटकर आया तो देखा कि फरियादी के मकान मे अलमारियों मे रखा करीबन 33 तौला सोना जो अपने लडके संकल्प जैन की शादी के लिये बनबाया था तथा 07-08 तौला जेबरात जो पुराने थे जिसमे हार -04 , करधौनी -01, चैन 04 , चूडी सेट 06 , अंगूठी -08 , कान के फूल टाप्स -07 , एक ब्रास्लेट , एवं करीबन 2 किलो चांदी जिसमे पंचम जहाज व पायलें , तोडिया आदि सामन था कुल नगदी 1600000 रुपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 542 /2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा निर्देशन मे फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ एवं डाग स्काड भी मौके पर बुलाया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी खनियाधाना के नेतृत्व मे पुलिस टीमें गठित की गईं तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
अपराध की विवेचना के दौरान लिये गये सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबिर की सूचना पर से पता चला कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम बल्ला गुर्जर निवासी मौरोली थाना कोतवाली धौलपुर राजस्थान के द्वारा अपने साथी राधे परिहार, बबलू परिहार निवासीगण सिहौली थाना महाराजपुरा ग्वालियर, बल्लो गुर्जर, बृजभान उर्फ घोडा गुर्जर निवासी लक्ष्मणगढ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर के द्वारा दिया गया है । दिनांक 22.12.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बल्ला गुर्जर निवासी मौरौली का लक्ष्मण गढ मे ऑवर ब्रिज के नीचे घटना के प्रयोग मे लाई गई बलेनो कार लिये खडा हुआ है, सूचना पर से ऑबर ब्रिज के नीचे दविस दी गई तो पुलिस को आता देख एक व्यक्ति भाग खडा हुआ जिसे घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम श्रीकेश गुर्जर उर्फ बल्ला पुत्र रामचित्र गुर्जर उम्र 22 साल निवासी ग्राम मोरोली मजरा पायले का पुरा थाना कोतवाली जिला धौलपुर राजस्थान का होना बताया जब उससे पूछताछ की गई तब उसने बताया कि आज से करीव 15 दिन पहले उसने साथी बल्लो गुर्जर , घोडा उर्फ ब्रजभान गुर्जर निवासी लक्ष्मणगण थाना महाराजपुरा ग्वालियर एवं राधे परिहार, बबलू परिहार निवासी सिहोली थाना महाराजपुरा ग्वालियर, आदेश परिहार निवासी बेरनी थाना चिनौर हाल बारोल थाना डवरा जिला ग्वालियर के साथ मिलकर चोरी नकवजनी करने की योजना बनाई थी सभी लोगों ने तय किया कि एक फोर व्हीलर गाडी किराये से लेंगे तथा उस गाडी का खर्चा निकालकर चोरी में जो माल मिलेगा उसमें से बराबर बराबर वांट लेंगे फिर सभी लोगों ने अपने साथी हितेश जाटव निवासी मौजी पुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड को बुलाया और उसे चोरी नकवजनी करने के बारे में बताया और किराये की गाडी लाने को कहा तो वह बोला कि उसके पास पहले से एक किराये की वलेनो कार है उसी को ले आएगा । दिनांक 12.12.2024 को राधे परिहार व आदेश परिहार ने बताया कि वे लोग खनियांधाना में एक सोने चांदी की दुकान देखकर आये हैं जो एक गली में है जो थाने से काफी दूर है । उसमें अच्छा माल मिलेगा फिर सभी लोग चोरी करने के लिये लक्ष्मनगढ से बलेनो कार से खनियांधाना आ गये थे श्रीकेश गुर्जर उर्फ बल्ला पास एक लोहे का सब्बल व आदेश परिहार के पास लोहा काटने का कटर था फिर सभी पैदल पैदल चलकर सोने चांदी की दुकान पर पहुंचे तो वहां पर एक आदमी बाहर घूमता हुआ दिखाई दिया फिर सभी लोग पीछे मंदिर की तरफ आ गये थे तथा पीछे एक धर्मशाला थी उसके गेट का ताला तोड कर धर्मशाला की ऊपरी मंजिल की खिडकी से होकर एक मकान के अन्दर घुस गये तथा मकान के दो कमरों मे ताला लगे हुए थे बहां पर कोई नहीं था दोनो कमरों के ताला तोडकर अलमारियों के गेट को तोडकर उसमे रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये चोरी कर लिये थे । उक्त चोरी के मसरुका मे से सभी लोगों ने करीब नगदी दो- दो लाख रूपये बांट लिये, सोने के जेवरात व चांदी के पुराने सिक्के विक्री के लिये घर ग्राम मौरोली मे रख लिये, चांदी के जेवरात राधे, बल्लो , बबलू व घोडा ने रख लिये दो सोने की चैन को बबलू के भाई दिलीप परिहार को 80000 रुपये मे विक्री कर दिये । उक्त 80000 रुपये को मैने शैतान सिंह गुर्जर निवासी महेश्वर थाना रिठौरा जिला मुरैना को दे दिये । आरोपी बल्ला गुर्जर के कब्जे से सोने के जेवरात करीबन 400 ग्राम बजन के व 18 सिक्के चांदी के 2 लाख रुपये नगद जप्त किये गये तथा आरोपी शैतान सिंह गुर्जर को उसके घर महेश्वरी थाना रिठौरा जिला मुरैना से गिरफ्तार कर आरोपी शैतान सिंह गुर्जर के कब्जे से 80000 रुपये नगद व आरोपी दिलीप परिहार को उसके घर सीहोली थाना महाराजपुर जिला ग्वालियर से गिरफ्तार कर आरोपी दिलीप परिहार के कब्जे से दो जंजीर सोने के जप्त की गईं । सोने का कुल मसरुका कीमती करीबन 3200000 , नगदी 280000 रुपये एवं चांदी के सिक्के 18 नग कीमती करीबन 25000 रुपये कुल कीमती 3505000 रुपये जप्त किया गया है ।
बरामद मालः- सोने के जेवरात जिसमे चूडी 7 नग , करदौनी 1 , चैन 3, बीजेसेन 1, अंगूठी मर्दानी 4 नग , लेडीज अंगूठी 12 नग , पेंडल सेट 1 नग , कान के 9 जोडी , कान के सिंगल 2 नग , हार 5 नग , 2 नग सोने के टुकडे कुल बजन 400 ग्राम कुल कीमती करीबन 32 लाख रुपये एवं चांदी के पंचम जहाज (सिक्के) 18 नग कुल कीमती 25000 रुपये एवं नगदी 2लाख 80 हजार रुपये कुल कीमती 35लाख 5 हजार रुपये , घटना के प्रयोग मे लाई गई बलेनो कार ।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः- प्रशांत शर्मा एसडीओपी पिछोर , निरी. सुरेश शर्मा , उनि योगेन्द्र सेंगर चौकी प्रभारी सुनारी , उनि नीतू सिंह थाना प्रभारी बामौरकलां , उनि अजय पटेल थाना मायापुर ,उनि अजय मिश्रा थाना पिछोर , सउनि प्रवीण त्रिवेदी थाना करैरा , सउनि अरुण वर्मा , सउनि गुलसन सोनकर , सउनि प्रकाश सिंह कौरव , प्र.आर. जितेन्द्र रायपुरिया ,प्र.आर.नीतू सिंह, आर. हेमसिंह , आर. अनूप , आर. जयवीर , आर. मोहित शर्मा , आर .बलराम अहिरवार ।