लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार


*लूट के मामले मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा शहर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल किया बरामद ।*



शिवपुरी / दिनांक 02.03.24 को थाना कोतवाली पर फरियादी पीयूष गोस्वामी पुत्र गोपालपुरा गोस्वामी उम्र 30 साल नि० नवाब साहब रोड शिवपुरी ने थाना पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.12.24 को रात्रि करीबन 11 बजे के समय वह अपने दोस्त राहुल परिहार के साथ फतेहपुर तिराहा सरस्वती विद्यापीठ स्कूल की तरफ कार से जा रहे थे तभी अज्ञात दो व्यक्तियो ने कार रोककर चाकू की नोक पर धमकाकर आईफोन मोबाइल, सोने की चैन 3 तोला कुल कीमती 250000रु. की लूट कर भाग गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अप0क्र0 749/24 धारा 309 (4) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया अपराध की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपीगण को शीघ्र पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा आदेशित किया गया जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव

नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड

व्दारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें बनायी गयी एवं शहर के विभिन्न स्थानो के 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये एवं आरोपी के मूवमेन्ट का पता किया गया जो घटना को क्रमबध्द जोडकर कडी-कडी से तैयार की गयी । दिनांक 02.12.24 को मुखबिर सूचना के आधार पर मटका पार्क के सामने फतेहपुर रोड शिवपुरी से आरोपीगण पवन रजक पुत्र दयाराम रजक उम्र 27 साल नि0 फतेहपुर एवं राहुल उर्फ लल्ला जाटव पुत्र रामसिंह जाटव उम्र 20 साल नि0 फतेहपुर को गिर० किया गया आरोपीगण व्दारा उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया एवं आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं लूटे गये आईफोन मोबाइल व सोने की चैन 3 तोला कुल कीमती 250000रु को जप्त किया गया व गिर0 आरोपीगणो से अन्य अपराधो के संबंध में पूछताछ की जा रही है थाना कोतवाली पुलिस व्दारा आरोपगण को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर

लूटा गया पूरा माल बरामद किया गया है।

सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि रामेन्द्र सिंह चौहान, उनि. सुमित शर्मा, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र.आर. 790 देवेन्द्र पाराशर, प्र.आर. 592 जितेन्द्र करारे, प्र.आर. 711 भानवती उइके, आर0 राहुल कुमार, आर० सुमित सेंगर, आर0 709 शिवांशु यादव, आर० बृजेश जादौन, आर. 431 सलमान खान, प्र.आर.चालक इन्द्रपाल सिंहविशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !