पोहरी में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस और विधायक आमने सामने
पूर्व की चोरियो का खुलासा नहीं आज फिर एक बडी चोरी की बारदात
शिवपुरी। पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह ने पूर्व में हुई चोरियो को लेकर अपने कार्यालय से पोहरी विधानसभा की जनता को सामने बैठाकर अपने फोन का स्पीकर ऑन कर जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से बात चीत की जिसमें विधायक ने ख्ुाली चुनौती देते हुए एसपी से कहा था कि अगर चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो में बहुत जल्द धरने पर बैठुगा इतना ही नहीं विधायक ने अभी हाल के अपने दौरे पर पोहरी थाना पुलिस को एक बार फिर से याद दिलाया था कि वह पूर्व में हुए चोरियो का जल्दी खुलासा करें लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से चोरियो को ख्ुालासा नहीं हुआ है इसके बाद आज फिर चोरो ने पोहरी कस्बे में एक बडी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार पोहरी कस्बे के आदर्श विद्यालय के पास रहने वाले चंद्रेश पुत्र जगदीश परिहार ने बताया कि वह अपनी मां और बहन के साथ शिवपुरी के अस्पातल में भर्ती सर्पदंश का शिकार मामा के बेटे को देखने के लिए शुक्रवार को घर से निकला हुआ था। शुक्रवार की शाम जब वह वापस अपने घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ पड़ा था। घर के भीतर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर की अलमारी में रखा सोने का हार, सोने की चार चूड़ी, सपने की बेंदी, दो सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और 20 हजार रुपये नगदी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे। चोरी की शिकायत पोहरी थाने में दर्ज करा दी गई है।