*थाना करैरा पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को पनीपथ हरियाणा से दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द ।*
दिनांक 28.04.23 को फरियादिया द्वारा अपनी 16 वर्षीय बहन के दिनांक 27.04.23 की दोपहर करीब 04 बजे के समय घर से बिना बतये चले जाने के सबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 245/23 धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था।
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर के द्वारा बालक बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.11.24 को अपहृत बालिका उम्र 18 वर्ष थाना करैरा को पानीपथ हरियाणा से दस्तयाब कर बालिका को उसके परिजन के सुपुर्द किया गया।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि अँजली सिह, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर 669 अभयराज सिहं, आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं, मआर 1066 काजल शर्मा, आर 1011 संदीप सिहं चौहान