थाना करैरा पुलिस द्वारा 17 पेटी शराब मय टाटा इंडीगो कार जप्त कर कार्यवाही


*शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, थाना करैरा पुलिस द्वारा 17 पेटी शराब मय टाटा इंडीगो कार जप्त कर कार्यवाही की है ।*


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड  के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति० पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले जी के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी.   शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 21.11.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा इंडीगो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9134 करही तरफ ले शराब भरकर आ रही है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम लंगूरी के मैन करैरा भितरवार रोड पर चैकिंग शुरु की तो कुछ देर बाद ग्राम करही तरफ से टाटा इंडीगो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9134 आती दिखी जो पुलिस को देखकर मैन रोड से पहले ग्राम हाजीनगर के शीतला माता मंदिर के पीछे कच्चे रास्ते मे मुडी जिसका पीछा किया तो खदान व रास्ता न होने से गाडी का चालक गाडी को छोडकर मोके से भाग गया गाडी को चैक किया तो गाडी की डिग्गी एव गाडी की बीच वाली सीट पर 14 गत्ते के कार्टून भरे मिले जिसमे प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर कुल क्वाटर 700 एव एक पेटी काँच की बोल्ट वियर कुल नग 12, एक पेटी बोल्ट केन वियर कुल नग 24 बियर, एक पेटी किंगफिसर केन वियर कुल नग 24 बीयर मिली जिसे विधिवत जप्त की गई एव मोके पर ही एक टाटा इंगीडो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9134 को जप्त किया गया। बाहन चालक अज्ञात आरोपी की पतारसी जारी है। अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 878/24 धारा 34 (2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

बरामद माल- 14 गत्ते के कार्टून प्लेन शराब कुल कीमती 56 हजार रुपये। एक पेटी काँच की बेल्ड वियर कुल कीमती 2400 रुपये। एक पेटी बोल्ट केन वियर कुल कीमती 4800 रुपये। एक पेटी किंग फिसर केन वियर कुल कीमती 4800 रुपये। टाटा इंडीगो कार कुल कीमती 04 लाख रुपये। कुल कीमत - 04 लाख 68 हजार रुपये ।

इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, सउनि पुष्पेन्द्र चौहान, प्रआर 1002 शरद कुमार आर संदीप चौहान, आर सोनू श्रीवास्तव, आर चालक रामअवतार

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !