आरोपी से 1600 लीटर ओपी जहरीली शराब मय महेन्द्रा पिकअप कुल मसरुका 17 लाख का जप्त कर कार्यवाही की

 

*शिवपुरी पुलिस की अवैध जहरीली शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा आरोपी से 1600 लीटर ओपी जहरीली शराब मय महेन्द्रा पिकअप कुल मसरुका 17 लाख का जप्त कर कार्यवाही की।*


शिवपुरी /  पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति० पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन एवं  एस.डी.ओ.पी.  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 20.11.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महेन्द्रा पिकअप यूपी 93 सीटी 9717 में ओपी जहरीली शराब ले कर आ रही है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु कंजर डेरा के पीछे सागर ताल पर पहुंचे तो महेन्द्र पिकअप यूपी 93 सीटी 9717 आती दिखी जिसके सामने अपनी गाडी को लगाकर रोका तो महेन्द्रा पिकअप का चालक गाडी को छोड कर भागने लगा तभी हमरायी फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विक्रम रजक पुत्र बिहारी रजक उम्र 27 साल निवासी सेरसा थाना उनाव जिला दतिया का होना बताया पिकअप मे पीछे जाकर देखा तो उसमे नीले रंग के प्लास्टिक के 08 ड्रम भरे हुए थे जिनके बारे मे चालक विक्रम से पूछा तो उसने गाडी मे भरे ड्रमो मे ओपी कैमिकल होना बताया मोके पर ड्रमो को खोलकर कर देखा, सूघा तो उसमे तीखी गंध आ रही थी जहरीली शराब (ओपी) का होना पाया गया जो मानव जीवन के लिए हानिकारक है एवं पीने योग्य नही है। उक्त व्यक्ति से उक्त शराब रखने का बैध लायसेस चाहा गया तो उसने अपने पास न होना बताया। 08 ड्रम प्रत्येक मे 200-200 लीटर ओपी जहरीली शराब कुल शराब 1600 बल्क लीटर शराब को विधिवत जप्त किया गया जिसकी कीमती लगभग 08 लाख रुपये है आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 877/24 धारा 34(2), 49 (ए) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

बरामद माल- 08 ड्रम प्रत्येक मे 200-200 लीटर जहरीली ओपी शराब कुल कीमती 08 लाख रुपये। एक महेन्द्रा पिकअप जिसकी कीमती लगभग 09 लाख रुपये । कुल कीमत - 17 लाख रुपये ।

इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, सउनि चरन सिहं, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन, आर सुरेन्द्र रावत, आर देवेश तोमर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !