हत्या के प्रयास के मामले में 04 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया


*थाना बैराड पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में 04 आरोपियों को  24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया*


शिवपुरी / दिनांक 27.11.2024 को फरियादी दंगल पुत्र प्रहलाद यादव उम्र 35 साल निवासी ककरई ने रिपोर्ट किया कि उसके गाँव के आरोपीगणो रमेश यादव, कन्हैय यादव औतार यादव, ध्रुव यादव, मित्ता यादव, करतार यादव, प्रयाग यादव, छोटू यादव, देवेन्द्र यादव निवासीगण ककरई ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से कुल्हाडी व डण्डे व लाठी फरियादी व उसके पिता प्रहलाय यादव व भाई लखन यादव, भरत यादव एवं माँ बिन्द्रा यादव व फरियादी की पत्नि सखी यादव की मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी जिससे फरियादी का पिता व भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये जो जिला चिकित्सालय रेफर किये गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 423/2023 धारा 109(1), 191(2),191(3),296,115(2),351(3) बीएनएस कायम किया गया था

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिह राठौड द्वारा प्रकरण में गम्भीरता को देखते हुये आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये । श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महदोय शिवपुरी श्री संजीव मुले, श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक विकास यादव द्वारा टीम घटित कर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने का तत्परता से प्रयास कर 24 घंटे के अंदर चार आरोपीगण 01. रमेश पुत्र जयसिंह यादव उम्र 66 साल, 02.औतारसिंह पुत्र कन्हई यादव उम्र 29 साल, 03. ध्रुव पुत्र लहरी यादव उम्र 23 साल, 04. मित्ता पुत्र प्रयागसिंह यादव उम्र 36 साल निवासीगण ग्राम ककरई थाना बैराड़ को गिरफ्तार किया गया जो माननीय न्यायालय पेश किया जावेगे।

सराहनीय भूमिका -

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक विकास यादव, उनि आर.एस. चोकोटिया, प्र.आर. 673 गोविंद भदौरिया, प्र.आर. 934 जगेश सिकरवार, प्र.आर.947 इकबाल खाँन, आर. 960 अरुण विक्रम, आर. 1189 राजकुमार, आर. 802 अमित श्रीवास, आर. 1107 धर्मपाल धाकड़, आर. 1076 रणजीत रावत, आर.660 लोकेन्द्र सिह, आर.817 रविन्द्र धाकड आर.966 अवधेश शर्मा आर.327 जसवंत सिह की सहाहीन भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !